राजस्थान के नागौर में 25 साल के युवक ने धारदार हथियार से मां-पिता और 15 साल की बहन की हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी खुद पादुकला थाने पहुंच गया और पुलिस से कहा कि वह कत्ल करके आया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, पादुकला थाना क्षेत्र के कुम्हारों का मोहल्ला निवासी 45 वर्षीय दिलीप सिंह पुत्र जगदीश सिंह और दिलीप की पत्नी 42 वर्षीय राजेश कंवर व बेटी 15 वर्षीय पिंकी कमरे में सो रहे थे.
दिलीप का बेटा 25 वर्षीय मोहित देर रात घर पहुंचा था. उसने धारदार हथियार से अपने पिता, मां और बहन पर हमला कर दिया. उसने तीनों को बुरी तरीके से काट डाला. इससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना के बारे में पता चलते ही पादूकला थाना एसएचओ मानवेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. पुलिस ने तीनों के शव कब्जे में लेकर पादुकला के राजकीय अस्पताल पहुंचाए. पुलिस ने तीनों के शव मॉर्चरी में रखवा दिए हैं. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना को लेकर पुलिस ने क्या बताया?
इस मामले में पुलिस ने कहा कि पादुकला थाना इलाके में एक युवक ने अपने पिता, मां और अपनी बहन की धारदार हथियार से हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी खुद थाने पहुंचा. उसने कॉन्स्टेबल से कहा कि थानेदार किधर है.
आरोपी फिलहाल थाने में है, उससे पूछताछ की जा रही है. उसका व्यवहार भी ऐसा ही है. तीनों के शव मॉर्चरी में रखवा दिए हैं, मामले की जांच जारी है कि आखिर आरोपी ने इस वारदात को किस वजह से अंजाम दिया है.