राजस्थान के भिवाड़ी से पाकिस्तान पहुंचकर अपने फेसबुक लवर नसरुल्ला से निकाह करने वाली अंजू इन दिनों दिल्ली में रह रही हैं. अंजू ने कहा कि अब मैं दूसरे देश में शिफ्ट होने की तैयारी कर रही हूं. वहीं नसरुल्ला ने कहा कि मैं पाकिस्तान की अपनी प्रॉपर्टी बेचकर अमेरिका शिफ्ट होने जा रहा हूं. अंजू बीते साल जून में बिना बताए पाकिस्तान पहुंच गई थी. इसके बाद यह मामला दोनों देशों में सुर्खियों में रहा.
बता दें कि अंजू की शादी साल 2007 में राजस्थान के भिवाड़ी में अरविंद से हुई थी. इन दोनों के दो बच्चे हुए. इसके बाद अंजू की फेसबुक पर पाकिस्तान के नसरुल्ला से दोस्ती हो गई और दोनों के बीच बातचीत होने लगी. धीरे-धीरे दोनों ने शादी का फैसला कर लिया.
इधर अंजू ने विदेश में नौकरी के नाम पर पासपोर्ट बनवाया और पाकिस्तान जाने की सभी कागजी कार्रवाई करके घर से निकल गई. घर से जाते समय अंजू ने पति अरविंद से कहा था कि वो अपनी सहेली के पास जयपुर जा रही है. इसके बाद वह पाकिस्तान नसरुल्ला के पास पहुंच गई तो मामला दोनों देशों में सुर्खियां बन गया.
यह भी पढ़ें: 'लोग मेरे साथ काम करना चाहते हैं, रोज आते हैं फोन...', पाकिस्तान से लौटी अंजू ने क्यों कही ये बात
अंजू ने पाकिस्तान जाने से पहले विदेश में नौकरी के नाम पर पासपोर्ट बनवाया था. पाकिस्तान में नसरुल्ला के पास पहुंचकर अंजू ने इस्लाम अपनाया और निकाह कर फातिमा बन गई.
अंजू जब वाघा बॉर्डर होते हुए पाकिस्तान पहुंच गई, तब उसने अरविंद को इस बात की जानकारी दी थी. शादीशुदा होने के बावजूद अंजू ने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्ला से निकाह कर लिया था. अंजू पाकिस्तान में नसरुल्ला के साथ कई जगहों पर घूमी, जिसके वीडियो भी सामने आए थे. एक वीडियो में अंजू नसरुल्ला और उसके दोस्तों के साथ खाने की टेबल पर नजर आई थी, जिसमें वह बुर्का पहने हुए थे.
इसके छह महीने बाद अंजू वाघा बॉर्डर होते हुए वापस भारत लौट आई. अंजू के साथ पाकिस्तानी शौहर नसरुल्ला (Nasrullah) भी बॉर्डर तक आया था. बॉर्डर से अंजू को इंटेलिजेंस ब्यूरो और पंजाब पुलिस अपने साथ ले गई और पूछताछ की थी. भारत पहुंचकर अंजू ने पहले मीडिया के सामने पाकिस्तान की खूब तारीफ की थी. अंजू ने कहा था कि वहां मेरी खूब मेहमाननवाजी हुई. कोई दिक्कत नहीं होने दी गई. भारत लौटकर भी काफी खुश हूं.
अंजू और नसरुल्ला अब विदेश में बसने की तैयारी में हैं. वे दोनों एक दूसरे को मिस कर रहे हैं. दोनों फोन पर बातें करते हैं. अंजू का अरविंद से तलाक भी अंतिम चरण में है.
भारत आने के बाद से अंजू दिल्ली में रह रही है. अंजू के दोनों बच्चे भी अंजू के साथ ही हैं. बच्चों का दिल्ली में एडमिशन कराया है. बच्चों की देखभाल अंजू की मां कर रही हैं. अंजू दिल्ली में नौकरी कर रही है, साथ ही बिजनेस भी कर रही हैं. आजतक से बातचीत में अंजू ने कहा कि जॉब के दौरान बच्चों को टाइम नहीं दे पाती, इसलिए उनका एडमिशन दिल्ली में मां के घर के पास कराया है. बच्चों को माता-पिता संभालते हैं.
यह भी पढ़ें: कभी हां कभी ना... अंजू और अरविंद के बीच फंसा तलाक का पेंच, जानें कहां तक पहुंचा मामला
अंजू ने कहा कि अरविंद से तलाक की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. दो से 3 महीने में तलाक हो जाएगा. तलाक की प्रक्रिया पूरी होने के बाद दूसरे देश में शिफ्ट हो जाएंगे. वीजा और जॉब के लिए अप्लाई किया है.
नसरुल्ला को भारत आने की अनुमति नहीं मिली है. भारत आने के लिए उनको यहां कोई स्थाई पता चाहिए और मैं खुद किराए पर रह रही हूं. मकान मालिक अपना पता देने को तैयार नहीं हैं. किसी भी देश में जाने के लिए वीजा के समय यह बताना होता है कि वो किसके पास जा रहे हैं, वो कहां रहेंगे और इस दौरान वो क्या करेंगे. इसलिए अब दूसरे देश में शिफ्ट होना है.
नसरुल्ला ने कहा कि अंजू और मैं अमेरिका शिफ्ट होने जा रहे हैं. प्रक्रिया शुरू है. पाकिस्तान में अपनी प्रॉपर्टी बेचकर अमेरिका में रहेंगे, वहीं नौकरी करेंगे. वहां मेरे दोस्त हैं, जिनकी मदद ले लेंगे. अंजू की याद आती है, लेकिन भारत में अंजू अकेली हैं. वहां उनको दिक्कत होती है और मैं उनके साथ नहीं हूं.