राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में CBI ने केंद्रीय नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के इंस्पेक्टर को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोप है कि एक क्लीनिक के खिलाफ केस निपटाने के लिए 20 लाख रुपये की रिश्वत मांगी गई थी, जिसके बाद आरोपी इंस्पेक्टर को एक बिचौलिए के जरिए 3 लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया.
दरअसल, एक परिवादी ने केंद्रीय जांच ब्यूरो को शिकायत की थी कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) इंस्पेक्टर आदर्श योगी क्लीनिक के खिलाफ केस निपटाने के लिए बिचौलिए के जरिए रिश्वत मांग रहा है. केस निपटाने के लिए 20 लाख रुपये की रिश्वत मांगी गई थी. इसके बाद आरोपी ने 8 लाख रुपये में सौदा तय किया.
ये भी पढ़ें- राजस्थान: IIT स्टूडेंट्स और हैकर्स लीक करेंगे पेपर, छात्र देंगे परीक्षा, पेपरलीक रोकने के लिए RPSC का खास प्लान
सीबीआई की टीम दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी
शिकायत पर बुधवार को केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के आरोपी इंस्पेक्टर आदर्श योगी और बिचौलिए केशव के खिलाफ केस दर्ज किया गया. फिर CBI ने जाल बिछाया और बिचौलिए केशव को चित्तौड़गढ़ के NCB इंस्पेक्टर आदर्श योगी से 3 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया. तलाशी के दौरान टीम को कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी मिले, जिन्हें सीबीआई ने जब्त कर लिया. फिलहाल सीबीआई की टीम दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.
ये भी पढ़े- टोंक थप्पड़ कांड के बाद कलेक्टर सौम्या झा वायरल, इस वजह से हो रही तारीफ