scorecardresearch
 

राजस्थान में शर्मसार हुई ममता, लहंगे और ओढ़नी में लपेटकर फेंका नवजात

राजस्थान के टोंक जिले में नगरफोर्ट थाना क्षेत्र के बालूंदा गांव के पास नवजात का शव मिला है. उसे लहंगे और ओढ़नी में लपेटकर एक गड्ढे में फेंका गया था. सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोग अज्ञात मां को इस करतूत के लिए कोसते भी नजर आए. पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है.

Advertisement
X

राजस्थान के टोंक जिले में ममता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. नगरफोर्ट थाना क्षेत्र के बालूंदा गांव के पास नवजात का शव मिला है. उसे लहंगे और ओढ़नी में लपेटकर एक गड्ढे में फेंका गया था. इस घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है.

Advertisement

गौरतलब है कि सुबह करीब 8 बजे एक राहगीर की नजर गड्ढे में पड़े नवजात पर पड़ी. इसके बाद उसने लोगों को बताया. देखते ही देखते लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोग अज्ञात मां को इस करतूत के लिए कोसते भी नजर आए. तभी मामले की सूचना सरपंच तक पहुंची.

इस पर सरपंच के पति ने नगरफोर्ट थाना पुलिस को जानकारी दी. थानाधिकारी और डीएसपी उनियारा शकील अहमद भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर नगरफोर्ट सीएचसी भेजा. यहां पोस्टमार्टम के बाद उसका अंतिम संस्कार कराया गया.

पुलिस ने मौके पर मिले कपड़ों से महिला की पहचान के प्रयास भी किए लेकिन सफलता नहीं मिल पाई है. उधर, पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक ने पुलिस को बताया कि नवजात पूर्ण विकसित था. संभवत: महिला का प्रसव चोरी छिपे घर में ही करवाया गया होगा. इसके बाद जीवित ही कपड़े में लपेटकर गढ्ढे में फेंका गया होगा. 

Advertisement

पुलिस के अनुसार, अज्ञात महिला द्वारा नवजात को फेंका गया होगा. सरपंच के पति और ग्रामीणों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है. मामले में आगे की जांच की जा रही है.

(रिपोर्ट- मनोज तिवारी)

 

Advertisement
Advertisement