scorecardresearch
 

जयपुर हादसे से टूटी NHAI की नींद, राज्य में बंद करवाए 57 कट और यू-टर्न

जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुए हादसे के बाद NHAI ने एक्शन लेते हुए पिछले तीन दिनों में राज्य भर में हाईवे पर खुले 57 कट और यू-टर्न को बंद कर दिया है. इसके इतर जयपुर हादसे मामले में लापरवाही को लेकर पुलिस NHAI के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है.

Advertisement
X
जयपुर अग्निकांड. (फाइल फोटो)
जयपुर अग्निकांड. (फाइल फोटो)

जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुए हादसे के बाद NHAI हरकत में आ गई है. एनएचएआई ने पिछले तीन दिनों में राज्य भर में हाईवे पर खुले 57 कट और यू-टर्न को बंद कर दिया है. इस दौरान एनएचआई के कर्मचारियों को स्थानीय लोगों और ग्रामीणों के विरोध भी सामना करना पड़ा. इसके अलावा पुलिस जयपुर-अजमेर हाईवे पर लापरवाही को लेकर NHAI के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है.

Advertisement

NHAI ने सड़क हादसों को रोकने के लिए नेशनल हाईवे पर अनधिकृत रूप से बने मीडियम कट्स को बंद करने का अभियान चलाया गया था. इन कटों पर पुलिस या ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था नहीं होने से लोग ट्रैफिक नियमों की पालना नहीं करते, जिसकी वजह से हादसे होते हैं. एनएचआई ने भी नेशनल हाईवे पर दबाव की वजह से ऐसे कट्स बना रखे थे.

इन सड़कों पर भी बंद किए कट

इस अभियान के तहत जयपुर-कोटपूतली-गुड़गांव हाईवे पर 22 रोड कट्स, जयपुर-टोंक-देवली हाईवे पर 4 रोड कट्स, जयपुर-रिंग्स-सीकर हाईवे पर 2 रोड कट्स और 8 अनाधिकृत प्रवेश रोड को बंद किए गए हैं. हरियाणा बॉर्डर से सटे हुए फतेहपुर-सालासर हाईवे खंड पर 21 रोड कट्स बंद किए गए हैं.

सिफारिशों को किया नजरअंदाज

वहीं, एनएचआई ने इस तरह के अवैध कट्स को बंद करने का अभियान जारी रखने का भी ऐलान किया है. इधर राजस्थान पुलिस भी जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुए सड़क हादसे और उसके बाद हुई आगजनी में लापरवाही पर एनएचआई के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है. पुलिस ने बिजी रोड पर कट्स पर हाईमास्ट लाइट, रिफ्लेक्टर आदि लगाने की सिफारिश को नजरअंदाज करने का एनएचएआई पर आरोप लगाया है. पुलिस जांच में हादसे के वक्त एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की व्यवस्था नहीं होने की भी बात सामने आई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement