उदयपुर के टेलर कन्हैयालाल की हत्या के के मामले में नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) ने राजस्थान के जयपुर की स्पेशल कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है. इसमें कन्हैयालाल के हत्यारे मोहम्मद रियाज अत्तारी और गौस के अलावा दो पाकिस्तानियों का नाम भी शामिल है.
NIA की जांच में पता चला है कि आरोपियों ने एक आतंकी गिरोह-मॉड्यूल के रूप में काम कर बदला लेने की साजिश रची थी. कट्टरपंथी आरोपी आपत्तिजनक ऑडियो और वीडियो संदेशों के जरिए प्रेरणा लेते थे. चार्जशीट में यह भी कहा गया कि आरोपियों कन्हैया लाल की सोशल मीडिया पोस्ट से नाराज होकर धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी. उन्होंने हत्या का वीडियो बनाकर भी जारी किया.
इन्हें बनाया गया है आरोपी
मामले में राजस्थान के मोहम्मद रियाज अत्तारी, मोहम्मद गौस, मोहसिन खान, आसिफ हुसैन, मोहम्मद मोहसिन, वसीम अली, फरहाद मोहम्मद शेख, मोहम्मद जावेद, मुस्लिम खान और पाकिस्तान के कराची के सलमान और अबू इब्राहिम को आरोपी बनाया गया है. मामले की जांच आगे भी जारी है.
पुलिस ने करा दी थी सुलह
बता दें कि नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने को लेकर टेलर कन्हैयालाल को धमकियां मिल रही थीं. उन्होंने अपने पड़ोसी के खिलाफ इस संबंध में शिकायत भी दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच सुलह करवा दी थी. इसके कुछ दिन बाद टेलर की हत्या कर दी गई.
PAK में 45 दिन रहा था रियाज
राजस्थान पुलिस और NIA की शुरुआती जांच में पता चला था कि दोनों आरोपी एक मोबाइल ऐप के जरिए पाकिस्तानी सुन्नी इस्लामी संगठन दावत-ए-इस्लामी का सदस्य बने थे. उनमें से एक मोहम्मद रियाज अत्तारी पाकिस्तान में कुछ लोगों के संपर्क में था. रियाज साल 2014 में नेपाल के रास्ते कराची गया था और करीब 45 दिन बाद वापस लौटा था.
इस तरह फरार हुए थे आरोपी
कन्हैयालाल हत्याकांड की भयावहता का अंदाजा सीसीटीवी फुटेज से लगाया जा सकता है, जो घटना के बाद वायरल हुआ था. कन्हैयालाल की हत्या की खबर फैलते ही उदयपुर के भूतमहल इलाके के बाजार में बुरी तरह अफरा-तफरी मच गई थी. वीडियो में पुरुष, महिलाएं समेत बच्चे दौड़ते भागते नजर आए थे. साथ ही मौके पर पसरी दहशत के बाद बाजार के दुकानदार जल्दी-जल्दी अपनी दुकानें बंद करने में लग गए थे. दोनों आरोपी करीब 70 मीटर दूर रखी अपनी बाइक से भागने में कामयाब रहे थे.