scorecardresearch
 

जन्माष्टमी पर आतिशबाजी को विदेशी युवक समझा गोलीबारी, होटल से लगा दी छलांग

जयपुर में एक विदेशी पर्यटक ने आतिशबाजी को गोलीबारी समझकर होटल की दूसरी मंजिल से नीचे छलांग लगा दी. इससे उसके हाथ-पैर टूट गए. लोगों ने बताया कि पर्यटक 'फायर' और 'हेल्प' बोलकर चिल्ला रहा था. इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो सामने आया कि आधी रात को पटाखे जलाए गए थे. इससे विदेशी युवक घबरा गया.

Advertisement
X
आतिशबाजी को गोलीबारी समझ विदेशी युवक होटल से कूदा.
आतिशबाजी को गोलीबारी समझ विदेशी युवक होटल से कूदा.

जयपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. एक विदेशी पर्यटक ने आतिशबाजी को गोलीबारी समझकर होटल की दूसरी मंजिल से नीचे छलांग लगा दी. इससे उसके हाथ-पैर टूट गए. साथ ही अन्य गंभीर चोट भी आई है. घटना जवाहर सर्किल थाना इलाके की है. 

Advertisement

यहां नॉर्वे का 33 वर्षीय नागरिक जगतपुरा स्थित एक होटल में रुका हुआ था. जन्माष्टमी की देर रात 12 बजे के बाद लोग पटाखे जला जोर-जोर से जयकारे लगाकर झूमने लगे. आतिशबाजी की आवाज से नींद उड़ते ही विदेशी युवक ने इसे फायरिंग समझ लिया. साथ ही उसने लोगों द्वारा लगाए गए जयकारों को बचाव-बचाव समझ होटल से छलांग लगा दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पर्यटक को अस्पताल में भर्ती करवाया. 

'भक्तों की सुरक्षा में पुलिस का कड़ा पहरा था'

इस मामले में जयपुर पूर्व डीसीपी ज्ञानचंद यादव ने बताया कि जगतपुरा के हरे कृष्ण मंदिर अक्षयपात्र में जन्माष्टमी पर्व मनाया जा रहा था. वहां बड़ी संख्या में उमड़े भक्तों की सुरक्षा में पुलिस का कड़ा पहरा था. तभी स्थानीय लोगों से सूचना मिली कि एक युवक होटल से कूद गया है. मौके पर पहुंची जवाहर सर्किल पुलिस ने उसको अस्पताल पहुंचाया, उसकी हालत स्थिर है. 

Advertisement

'फायर' और 'हेल्प' बोल चिल्ला रहा था पर्यटक

वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि पर्यटक 'फायर' और 'हेल्प' बोलकर चिल्ला रहा था. इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो सामने आया कि आधी रात को पटाखे जलाए गए थे. इससे विदेशी युवक घबरा गया.

योग सत्र में भाग लेने के लिए भारत आया था

पहले तो वो होटल की बालकनी में कुछ देर इधर-उधर टहला. फिर उसने खिड़की से छलांग लगा दी. ये बात सामने आई है कि नॉर्वे के नामसोस का रहने वाला शख्स योग सत्र में भाग लेने के लिए भारत आया था. उसने हाल ही में जयपुर घूमने के लिए होटल बुक किया था. इस घटना के संबंध में पुलिस ने नॉर्वे दूतावास को पूरी जानकारी दे दी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement