राजस्थान (Rajasthan)के अलवर में अस्पताल के ICU में भर्ती एक महिला मरीज के दुष्कर्म (woman raped in hospital) का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार जिले के शिवाजी पार्क थाना अंतर्गत हरीश हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती एक 24 वर्षीय महिला के साथ अस्पताल के ही नर्सिंग स्टाफ ने रेप की घटना का अंजाम दिया. आरोपी कर्मी की पहचान चिराग यादव के रूप में की गई है. अस्पताल में लगे सीसीटीवी में भी आरोपी महिला के पास जाता हुआ दिखाई दे रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि रात करीब साढ़े तीन बजे नर्सिंग कर्मी ICU में आया और उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा. इसका विरोध करने पर नशीला इंजेक्शन लगा कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. आरोपी नर्सिंग कर्मी चिराग यादव थाना तिजारा के ढाकी बंधडा का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. पीड़िता बड़ौदा मेव थाना इलाके के एक गांव की रहने वाली है. बताया जाता है कि पीड़िता को फेंफड़े में इंफेक्शन के कारण सोमवार की दोपहर अस्पताल में भर्ती किया गया था.आईसीयू में उसका इलाज चल रहा था.
अस्पताल प्रबंधन पर धमकाने का आरोप
पीड़ित महिला ने इस घटना की बाबत शिकायत करने पर अस्पताल के कर्मचारियों और प्रबंधन पर धमकाने का भी आरोप लगाया है.अस्पताल के डायरेक्टर लवेश गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में जो घटना हुई है, उसके बारे में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य जानकारियां उपलब्ध करवा दी गई है.आरोपी कर्मी को अस्पताल प्रशासन ने ही पुलिस के सुपुर्द कर दिया. अस्पताल प्रशासन पुलिस का पूरा सहयोग कर रही है.
आरोपी से चल रही पूछताछ
इधर, शिवाजी पार्क के थानाध्यक्ष राजपाल सिंह ने बताया कि बड़ौदा मेव थाना इलाके की एक महिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थी. महिला ने आरोप लगाया है कि अस्पताल में देर रात नर्सिंग स्टाफ ने उसके साथ दुष्कर्म किया है. महिला की शिकायत की बबात रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. साथ ही मामले को लेकर जांच शुरू कर दी गई है. आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.