scorecardresearch
 

बाइक सवार युवकों को बचाने के चक्कर में पलट गया सरसों के तेल से भरा टैंकर, फिर मच गई लूट

सिरोही में तेल से भरा तेज रफ्तार टैंकर पलट गया. इसके बाद गांव वालों में तेल लूटने की होड़ मच गई. जिसके हाथ जो बर्तन आया उसमें तेल भरकर लोग घर ले जाने लगे. इस हादसे में बाइक सवार दो युवक और टैंकर चालक घायल हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
टैंकर पलटने के बाद मची लूट.
टैंकर पलटने के बाद मची लूट.

राजस्थान के सिरोही में तेल से भरा तेज रफ्तार टैंकर पलट गया. इसके साथ तेल लूटने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. लोग अपने घरों से बर्तन लेकर आए और तेल भरकर ले जाने लगे. बताया जा रहा है कि बाइक सवार को बचाने के चक्कर में यह घटना हुई. 

Advertisement

इस हादसे में दो बाइक सवार युवक और टैंकर चालक घायल हुए हैं. तीनों को पिंडवाड़ा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पिंडवाड़ा थाना अधिकारी सीताराम ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को खदेड़ा गया.

सरसों के तेल से भरा टैंकर पलटा

इसके बाद क्रेन की मदद से ट्रक को हटवाया और सड़क पर मिट्टी डालकर तेल को साफ किया गया. जिससे किसी तरह का कोई हादसा न हो. कुछ देर बाद ट्रैफिक सुचारू रूप से चलने लगा. 

थाना अधिकारी सीताराम ने बताया कि  टैंकर में सैकड़ों लीटर सरसों का तेल भरा हुआ था. जिसे गुजरात के गांधीधाम से मध्य प्रदेश के नीमच तक ले जाया जा रहा था. टैंकर चालक सांवरिया राजस्थान के केकड़ी का रहने वाला है. उसे इस घटना में मामूली चोट आई है, जिसका इलाज करवा दिया गया है. 

Advertisement

तीन लोगों को मामूली चोटें आईं

जानकारी के अनुसार पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के चौधरी होटल के सामने शुक्रवार शाम करीब 4 बजे के आसपास हाईवे पर नशे में धुत बाइक सवार तेल टैंकर के सामने आ गए. बाइक चालक को बचाने के चक्कर में टैंकर पलट गया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई करेगी.

Advertisement
Advertisement