सीकर में दांतारामगढ़ के सुरेरा में 70 वर्षीय बुजुर्ग ने पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर इस मामले का पर्दाफाश कर दिया. पत्नी की हत्या के आरोप में मृतक महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी की पहचान कालूराम मीणा के रूप में की गई है. आपसी कहासुनी में आरोपी अपनी पत्नी शरबती देवी के सिर पर धारदार फरसे से तीन बार वार किया. इससे उसकी मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह आपसी कहासुनी को लेकर कालूराम मीणा ने अपनी पत्नी शरबती देवी की फरसे से सिर पर वार कर हत्या कर दी. मामले को लेकर मृतका बुजुर्ग महिला शरबती देवी के देवर छीतर मल मीणा ने अपने भाई कालूराम मीणा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया.
पूछताछ में आरोपी ने कबूली हत्या की बात
पुलिस ने बुजुर्ग महिला के पति आरोपी कालूराम को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपी ने पति-पत्नी के बीच आपसी कहासुनी को लेकर हत्या करने की बात कबूली. पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोप में आरोपी कालूराम मीणा को गिरफ्तार कर लिया. मामले को लेकर एसएचओ भवानी सिंह राठौड़ ने बताया कि सोमवार को सुबह आपसी कहासुनी को लेकर कालूराम मीणा ने अपनी पत्नी शरबती देवी की फरसे से सिर पर वार कर हत्या कर दी.
आरोपी के भाई ने दर्ज कराया था मामला
मामले को लेकर मृतका शरबती देवी के देवर छीतर मल मीणा ने अपने भाई कालूराम मीणा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने बुजुर्ग महिला के पति आरोपी कालूराम को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपी ने पति-पत्नी के बीच आपसी कहा सुनी को लेकर हत्या करने की बात कबूली. पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोप में आरोपी कालूराम मीणा को गिरफ्तार कर लिया.