राजस्थान के जालोर के बेटी के घर आए बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या करने वाले बुजुर्ग की बहू के भाई और पिता हैं. बुजुर्ग को पीछे से तीन गोली मारी गई थीं. अधिक खून बह जाने के कारण बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात को सैकड़ों लोगों के बीच अंजाम दिया गया. दोनों आरोपी फरार चल रहे हैं. पुलिस ने बुजुर्ग की बहू और उसकी मां को हिरासत में लिया है.
दरअसल, जिले के सिवाड़ा गांव के रहने वाले 60 साल के भीखाराम पुत्र भाखरा राम साहू की दोनों बेटियां एक ही घर में ब्याही गई हैं. दोनों का ससुराल बावरला गांव में है. बेटियों के ससुराल में सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. बुजुर्ग भिखाराम भी इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए हुए थे.
बेटी के घर आए पिता की गोली मारकर हत्या
बुजुर्ग के पूर्व समधी भाखराराम पंवार और उसके बेटा प्रवीण भी कार्यक्रम में मौजूद था. भिखाराम को देखते ही दोनों वहां से चले गए और अवैध पिस्टल लेकर वापस लौटे. सैकड़ों लोगों के बीच मौजूद भिखाराम पर दोनों पीछे से एक के बाद एक तीन गोली चला दीं. गोली चलते ही कार्यक्रम में भगदड़ मच गई. वहीं, खून से लथपथ भिखाराम की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए.
घटना की जानकारी मिलते पुलिस भी गांव पहुंची और भिखाराम के शव को पोस्टमार्टम के मर्चुरी भिजवाया. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों के परिवार की दो महिलाओं को हिरासत में लिया है. जिसमें मृतक भिखाराम की पूर्व बहू और उसकी मां शामिल है.
पुरानी रंजिश के चलते की गई हत्या
घटना को लेकर मृतक बुजुर्ग भिखाराम के परिवार के सदस्य और सिवाड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच हरिकिशन साहू ने बताया कि भीखाराम के पुत्र मोहनलाल साहू राजस्थान रोडवेज में परिचालक की नौकरी करता है. उसकी शादी भाखराराम पंवार की बेटी किरण से पांच साल पहले हुई थी.
शादी के बाद मायके गई किरण ने ससुराल वापस आने से मना कर दिया था. इसी बात को लेकर दोनों परिवारों के बीच विवाद चल रहा था. कुछ समय पहले ही मोहनलाल और किरण का तलाक भी हो गया था. तभी से दोनों परिवारों के बीच दुश्मनी चली आ रही थी. भिखाराम की बेटियां आरोपियों के परिवार में ब्याही गई हैं. बेटियां के घर आए भिखाराम की गोली मारकर हत्या कर दी गई. साथ ही उन्होंने बताया कि इस गोलीकांड में एक और युवक घायल हुआ है. उसका सांचौर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
आरोपियों की तलाश जारी है: डिप्टी एसपी
मामले पर जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह ने कहा है कि गोली मारने वाले पिता-पुत्र फरार हैं. उनके परिवार की दो महिलाओं को हिरासत में लिया गया है. पीड़ित परिवार ने चार लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई है. मामले पर डिप्टी एसपी मांगीलाल राठौड़ का कहना है कि आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की टीमें बनाई गई हैं. आरोपियों की तलाश की जा रही है.