राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क से दुखद खबर सामने आई है. रणथंभौर की खंडार रेंज के लाहपुर वन क्षेत्र में एक शावक की मौत हो गई. शावक की मौत की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम किया गया. इसके बाद एनटीसीए की गाइडलाइन के मुताबिक शव का दाह संस्कार कर दिया गया.
जानकारी के मुताबिक, रणथंभौर की खंडार रेंज के लाहपुर वन क्षेत्र में एक शावक की मौत हो गई है.शव एक दिन पुराना बताया जा रहा है. सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में कर राजबाग नाका स्थित वन विभाग की चौकी पर लाया गया.
फिर रणथंभौर के पशु चिकित्सकों ने शावक के शव का पोस्टमार्टम किया. इसके बाद एनटीसीए की गाइडलाइन के मुताबिक शव का दाह संस्कार कर दिया गया.
पशु चिकित्सकों ने कही ये बात
रणथंभौर के सीसीएफ पी.केथरिवाल के मुताबिक, बाघिन T-69 के दो शावक हैं. इसमे से एक कि मौत हो गई है और दूसरा शावक बिल्कुल ठीक है. रणथंभौर के पशु चिकित्सकों के मुताबिक, शावक की मौत संभव है कि किसी पैंथर या अन्य किसी जंगली जानवर के हमले की वजह से हुई है. फिलहाल, शावक का पोस्टमार्टम रिपोर्ट जांच के लिए भेजा जायेगा.
शावकों का मॉर्निंग वॉक
बता दें कि सवाई माधोपुर स्थित रणथम्भौर टाईगर रिजर्व से कई बार जंगली जानवर पार्क की परिधि से निकलकर बाहर आ जाते हैं. ऐसा ही एक वाकया सोमवार अल सुबह देखने को मिला. अमेश्वर रोड पर अल सुबह बाघिन सुल्ताना टी 107 अपने शावकों के साथ चहलकदमी करती हुई दिखाई दी. जिससे कुछ देर के लिए राहगीरों में हडकंप मच गया.