scorecardresearch
 

चोरी गई Car सड़क पर दौड़ती दिखी तो मालिक लपका, लेकिन बोनट पर लटका ले गए चोर...

Crime News: पीड़ित ने वैशालीनगर थाने में रिपोर्ट भी दी थी लेकिन पुलिस फिर भी आरोपियों का पता नहीं लगा सकी थी. जब कार मालिक ने खुद ही चोरी गई कार का पता लगा लिया लेकिन पुलिस फिर भी बदमाशों तक नहीं पहुंच सकी.

Advertisement
X
घटना का CCTV फुटेज.
घटना का CCTV फुटेज.

राजस्थान के जयपुर में कार चोरी की अनोखी घटना सामने आई है. जहां अपनी चोरी हुई कार देख मालिक चोरों से ही भिड़ गया. जब बदमाश जबरदस्ती कार ले जाने लगे तो आगे खड़ा हो गया. फिर भी बदमाश नहीं माने और कार को भगाने लगे तो मालिक बोनट पर लटक गया. यही नहीं, बदमाश तेज रफ्तार में 200 मीटर तक कार मालिक को बोनट पर ही लटकाते हुए ले गए और आगे जाकर पुलिया के पास पटककर फरार हो गए. पुरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. 

Advertisement

दरअसल, घटना जयपुर के कालवाड़ रोड़ के माचवा की है.जहां 5 मई को देर रात देर एक घर के बाहर खड़ी कार चोरी हो गई. जिसके बाद कार मालिक हिम्मत सिंह ने थाने में वाहन चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. इधर, पुलिस वाहन चोरों की तलाश कर रही थी तभी 9 मई की देर शाम चोरी गई कार मालिक हिम्मत सिंह को वैशालीनगर के एक पेट्रोल पंप के पास दिखाई दी. जब नंबर प्लेट देख गाड़ी कन्फर्म हुई तो हिम्मत सिंह ने हिम्मत दिखा कार रुकवा ली. तब कार में 3 युवक सवार थे जिनसे हिम्मत सिंह की झड़प हो गई. 

इसी दौरान हिम्मत सिंह के दोस्त राजपाल ने बीच बचाव किया तो युवक कार लेकर भागने लगे. तभी हिम्मत सिंह कार की बोनट पर लटका गया और उसका दोस्त गेट पर झूम गया. फिर भी बदमाश हिम्मत सिंह को कार पर लटकाते हुए  तेज रफ्तार में दौड़ाने लगे तो राजपाल थोड़ी दूर सड़क पर गिर पड़ा लेकिन हिम्मत सिंह को बदमाश दिल्ली-अजमेर एक्सप्रेस-वे की पुलिया के पास पटक कर कार लेकर फरार हो गए. देखें Video:- 

Advertisement

घटना के बाद पीड़ित ने वैशालीनगर थाने में रिपोर्ट भी दी लेकिन पुलिस फिर भी आरोपियों का पता नहीं लगा सकी. जब कार मालिक ने खुद ही चोरी हुई कार का पता लगा लिया लेकिन पुलिस फिर भी बदमाशों तक नहीं पहुंच सकी. हालांकि, पुलिस इसे आपसी लेन-देन का मामला मान रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की तलाश का दावा कर रही है. लेकिन कार मालिक हिम्मत सिंह पुलिस की लचर कार्यप्रणाली से संतुष्ट नहीं है. 

बता दें कि जयपुर शहर में दिनों दिन वाहन चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन शातिर बदमाश घर के बाहर खड़े वाहनों को चोरी कर ले जाते हैं तो पुलिस गस्त पर सवाल खड़े होने लाजमी हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement