scorecardresearch
 

Rajasthan: PFI के पूर्व जिलाध्‍यक्ष के मोबाइल में मिले पाकिस्‍तानी कोड के फोन नम्‍बर

PFI के पूर्व जिला अध्यक्ष के मोबाइल से 10 से अधिक पाकिस्तानी कोड के टेलीफोन नंबर मिलने के बाद भीलवाड़ा पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है. इन पाकिस्तानी कोड वाले फोन नंबरों की सूचना इंटीलिजेंस को दी है.

Advertisement
X
भीलवाड़ा एसपी दफ्तर
भीलवाड़ा एसपी दफ्तर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजस्थान के भीलवाड़ा का मामला
  • अलर्ट मोड में भीलवाड़ा पुलिस

राजस्थान के भीलवाड़ा में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के पूर्व जिला अध्यक्ष के मोबाइल से 10 से अधिक पाकिस्तानी कोड के टेलीफोन नंबर मिलने के बाद भीलवाड़ा पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है. पुलिस ने पीएफआई के पूर्व जिला अध्यक्ष अब्दुल सलाम के मोबाइल में मिले इन पाकिस्तानी कोड वाले फोन नंबरों की सूचना इंटीलिजेंस को दी है.

Advertisement

अब्दुल सलाम साल 2018 में एसडीपीआई उम्मीदवार के रूप में भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़ चुका है. भीलवाड़ा के पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधु ने कहा कि 2 दिन पहले रात को पुलिस गश्त के दौरान नाकेबंदी पॉइंट पर 5-7 लोग आ रहे थे, उनमें से एक आदमी को जब रोका गया तब उसने पुलिस से बहस शुरू कर दी.

एसपी आदर्श सिधु ने कहा कि हमारे समझाने के बाद भी जब वह नहीं माना, तब कानूनी प्रावधान के तहत उसके खिलाफ कार्रवाई की गई, उसके पास से मोबाइल को भी जब्त किया गया और उसके कांटेक्ट का विश्लेषण किया गया तो कुछ ऐसे नंबर थे, जो पाकिस्तान के कोड से सेव थे, इसकी जानकारी इंटीलिजेंस एजेंसी को दे दी गई है.

एसपी आदर्श सिधु ने कहा कि अब्दुल सलामा का पीएफआई संगठन से नाता रहा है, सारे मामले की जांच कर रहे हैं. भीलवाड़ा के सुभाष नगर थाना पुलिस ने अब्दुल सलाम  को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया था, जिसे बाद में जेल भेज दिया गया.

Advertisement

दूसरी ओर अब्दुल सलाम की गिरफ्तारी पर उसके परिजनों ने विरोध जताया है. सलाम की पत्नी शहनाज बानो ने अपने पति की गिरफ्तारी को पूरी तरह से गलत बताते हुए पुलिस पर उसे झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाया है. सलाम के परिजनों ने उसकी शीघ्र रिहाई की मांग की है, ऐसा नहीं होने पर इन लोगों ने अनशन पर बैठने की चेतावनी भी दी है.

(रिपोर्ट- प्रमोद तिवारी)

 

Advertisement
Advertisement