scorecardresearch
 

स्कूली बच्चों को लेकर एजुकेशनल टूर पर निकली बस ट्रेलर से टकराई, दो की मौत, 12 घायल

राजस्थान के पाली जिले में स्कूली बच्चों से भरी बस हाइवे पर खड़े ट्रेलर से टकरा गई. इसमें दो लोगों की मौत हो गई, वहीं टीचर समेंत 12 बच्चे घायल हो गए. हादसे की शिकार हुई बस गुजरात से एजुकेशनल टूर पर निकली थी. फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
X
घटनास्थल पर मौजूद लोग.
घटनास्थल पर मौजूद लोग.

राजस्थान के पाली जिले में बड़ा हादसा हो गया है. यहां स्कूली बच्चों को लेकर टूर पर निकली बस का एक्सीडेंट हो गया. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं 12 बच्चे घायल हो गए हैं. लोगों ने देखा तो तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया. वहीं सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना पाली जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर गुरुवार की सुबह हुई है. यहां पालड़ी जोड़ के पास स्कूली बच्चों को लेकर जा रही बस हाइवे पर बीच में खड़े डामर से भरे ट्रेलर से टकरा गई. बस में स्कूली बच्चों व स्टाफ सहित 52 लोग सवार थे. यह बस गुजरात से बच्चों को लेकर जोधपुर-जैसलमेर के लिए एजूकेशनल टूर पर निकली थी. बस खिलालू गुजरात के महेसाना से शिकारपुर की ओर जा रही थी. 

टक्कर लगते ही मच गई चीख पुकार, बस का आगे का हिस्सा हो गया डैमेज

हाइवे पर जैसे ही बस डामर से भरे ट्रेलर में टकराई तो इस भीषण टक्कर से बस का आगे का हिस्सा डैमेज हो गया. इस दौरान चीख पुकार मच गई. बस में स्टूडेंट, टीचर और स्कूल का कुछ स्टाफ सवार था. इसमें 2 स्कूल स्टाफ की मौत हो गई, वहीं बस चालक-खलासी सहित तीन शिक्षक व 12 बच्चे घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत घायलों को शिवगंज अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement