scorecardresearch
 

खेत में दिखा विशालकाय अजगर, लोगों ने पीछा किया, फिर रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा, Video

राजस्थान के पाली जिले में एक विशालकाय अजगर (python) खेतों में नजर आया. लोगों ने देखा तो उसका पीछा किया. इसके बाद रेस्क्यू टीम को सूचना दी. रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और कई घंटे तक पकड़ने की कोशिश की. घंटों की मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ा जा सका. इसके बाद उसके जंगल में छोड़ दिया गया.

Advertisement
X
अजगर का किया रेस्क्यू.
अजगर का किया रेस्क्यू.

राजस्थान के पाली में राणकपुर सड़क मार्ग पर एक खेत में अजगर (Python) निकल आया. लोगों को पता चला तो हड़कंप मच गया. तुरंत सूचना रेस्क्यू टीम को दी गई. टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया. घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर पकड़ में आ सका. रेस्क्यू के बाद अजगर को जंगल में छोड़ दिया गया है. यह अजगर 14 फीट लंबा और 80 किलो वजन का था.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, पाली में मांगीलाल नाम के किसान के खेत में लोगों को अजगर दिखा तो इलाके में दहशत फैल गई. इस मामले की सूचना पर लोगों ने अजगर का पीछा किया. शाम तक रेस्क्यू शुरू हो सका. इस दौरान अंधेरा होने की वजह से अजगर खेतों में छिप गया. इसके बाद गांव के लोगों ने दूसरे दिन सुबह करीब 10 बजे फिर रेस्क्यू शुरू किया. टीम खेतों में पहुंची और तलाश शुरू की.

यहां देखें वीडियो

खेत में घास के बीच छिपा बैठा था अजगर

रेस्क्यू टीम जब खेतों में पहुंची तो अजगर घास के बीच छिपकर बैठा था. रेस्क्यू दल ने तुरंत उसे पकड़ने की कोशिश की तो टीम का सदस्य गिर गया. अजगर की लम्बाई अधिक थी, साथ ही वजन भी काफी था. इस दौरान टीम के दूसरे सदस्य ने अजगर को मजबूती से पकड़ा और बेहद सावधानी से बोरे में बंद किया. इसके बाद अजगर को जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया.

Advertisement

बारिश के मौसम में बाहर निकल आते हैं रेप्टाइल्स

रेस्क्यू दल के रफीक पठान  ने कहा कि अजगर की लंबाई 14 फीट थी और वजन 80 किलो था. बारिश के बाद इन दिनों पर्वतमाला, नालों, नदियों में जल बहाव हो रहा है. ऐसे में रेप्टाइल्स वन्यजीव प्रजाति के जीव पेड़ की खोखल, जमीनों में बने बिलों और बांबी में रहते हैं. इनमें पानी भरने से ये जीव सुरक्षित स्थान पर और भोजन पानी की तलाश में बाहर निकल पड़ते हैं.

Advertisement
Advertisement