scorecardresearch
 

राजस्थान: पाली में पूर्व छात्र पर टीचर ने ताना देसी कट्टा, गाली सुनकर आ गया था गुस्सा

पाली के विश्वदीप गुरुकुल में कृष्ण जन्माष्टमी के कार्यक्रम के दौरान टीचर ने पूर्व छात्र पर देसी कट्टा तान दिया. बताया जा रहा है कि पूर्व छात्र ने कार्यक्रम में आकर गाली गलौच की, जिसके बाद उसे वहां से निकाल दिया गया. छात्र दोबारा अपने दोस्तों को लेकर आया और लड़ने लगा. तभी टीचर ने उसे डराने के लिए देसी कट्टा उस पर तान दिया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.

राजस्थान के पाली जिले के जाडन आश्रम में स्टूडेंट और टीचर के बीच झगड़े का मामला सामने आया है. टीचर ने स्टूडेंट को डराने के लिए देसी कट्टा निकाला और उस पर तान दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अवैध देसी कट्टे के साथ टीचर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, आठ छात्रों को भी शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

शिवपुरा के SHO महेश गोयल ने बताया कि शिवपुरा थाना क्षेत्र के जाडन गांव स्थित ओम विश्वदीप गुरुकुल स्वामी महेश्वरानंद आश्रम का है. गुरुवार को यहां कृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम हो रहा था. इस दौरान गुरुकुल का एक पूर्व छात्र यशवंत पहुंचा. आरोप है कि वह किसी बात को लेकर गाली-गलौच करने लगा. इस पर वहां कार्यरत रजकियास गांव के शिक्षक हीरा प्रसाद जाट ने उन्हें रोका और आश्रम से बाहर निकाल दिया.

शुक्रवार को यशवंत अपने कुछ दोस्तों के साथ जादान आश्रम पहुंचा और वहां कार्यरत शिक्षक हीरा प्रसाद से झगड़ा करने लगा. इस दौरान शिक्षक हीरा प्रसाद जाट ने देसी कट्टा निकाला. इससे सभी छात्र दहशत में आ गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अवैध देसी पिस्टल रखने के मामले में आरोपी राजकियावास गांव निवासी 24 वर्षीय हीरा प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

वहीं, शांति भंग करने के आरोप में यशवंत, दिव्यांशु, यश टांक, उत्तम, कैलाश, मोहनलाल सिरवी, सुरेश और भरत कुमार को गिरफ्तार किया है.

आंखों में मिर्च डालकर पीटा

इससे पहले अलवर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में एक गुरुद्वारे के पूर्व ग्रंथी की आंखों में मिर्च डालकर मारपीट करने और उसके केश काटने का मामला सामने आया था. जानकारी के अनुसार, गुरुबख्श सिंह के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया. इसमें उन्होंने बताया कि वह मोटरसाइकिल से अलावड़ा गांव जा रहे थे, तभी कुछ लोगों ने मदद मांगते हुए उसे रोका. रुकने पर उन लोगों ने उसकी आंखों में मिर्च डाल दी. फिर उनके साथ मारपीट की तथा उसके केश काटकर भाग गए.

Advertisement
Advertisement