scorecardresearch
 

देखा है क्या रुपयों का ऐसा शृंगार? नोटों से खाटू श्याम को सजाया, प्रसाद में बंटेंगे पैसे

राजस्थान के पाली में खाटू श्याम का नोटों से भव्य शृंगार किया गया. मोहिनी एकादशी के दिन करीब 5 से सात घंटे की कड़ी मेहनत कर कुछ युवाओं ने 10,20, 50 और 200 की गड्डियों से खाटू श्याम को सजाया. इस सजावट में करीब 25 हजार रुपये का इस्तेमाल किया गया. दूसरे दिन जब यह शृंगार हटाया जाएगा, तो सभी नोट प्रसाद के रूप में भक्तों के बीच बांट दिये जाएंगे.

Advertisement
X
खाटू श्याम का नोटों से शृंगार
खाटू श्याम का नोटों से शृंगार

पाली के गोपीनाथ जी के मंदिर में खाटू श्याम (Khatu Shyam) की भव्य और आकर्षक प्रतिमा का रविवार को मोहिनी एकादशी के अवसर पर नए नोटों से शृंगार किया गया.  इस शृंगार में लगभग 25 हजार रुपये लगाए गए हैं. अलग-अलग नोटों की गड्डियों से प्रतिमा को सजाया गया है. नए नोटों से शृंगार के साथ ही बाबा को साफा किलंगी पहनाई गई है. नोटों की सजावट अलग-अलग रंग के फूल की तरह दूर से नजर आते हैं. पास जाने पर नोट नजर आते हैं.

Advertisement

शृंगार में एक रुपये से लगाकर 200 रुपये के नोटों का इस्तेमाल किया गया है. इनके श्रृंगार में पांच से सात घंटे के लगभग समय लगा है.  खाटू श्याम के इस रूप का दर्शन कर भक्त अपने को धन्य समझ रहे हैं. बताया गया कि सोमवार को जब नोटों का श्रृंगार उतरेगा तब ये 25 हजार के नोट प्रसाद के तौर पर भक्तों में बांट दिया जाएगा. जिनको भक्त अपने घरों में पैसा साथ रखेंगे.

खाटू श्याम का नोटों से शृंगार

आकर्षक लग रहा है नोटों का शृंगार
मोहिनी एकादशी के बारे में बताया गया कि इस दिन का काफी महत्व है. इस दिन खास तरीके से व्रत और पूजा करने से हर तरह के कष्टों का निवारण होता है. यही कारण है कि  खाटू श्याम का भी विशेष शृंगार किया गया है. नोटों का यह शृंगार काफी आकर्षक लग रहा है. श्रद्धालु इनके दर्शन करने के साथ-साथ मोबाइल से फोटो खींचकर ले जा रहे हैं. 

Advertisement

खाटू श्याम का नोटों से शृंगार

भक्तों में प्रसाद के रूप में बांटे जाएंगे नोट 
खाटू श्याम के पुजारी पुरुषोत्तम पराशर ने बताया कि  आज 25 हजार रुपयों का श्रृंगार किया है. 5 रुपये की गड्डी लगी है. 20 रुपये की 10 गड्डी है. 10 रुपये की तीन गड्डी और 200 रुपये की गड्डी का भी शृंगार करने में इस्तेमाल किया गया है. इस सजावट और शृंगार में यहां के युवकों को चार से पांच घंटे लग गए. पुजारी ने बताया कि कल जब नोटों का श्रृंगार उतरेग तब ये 25 हज़ार के नोट प्रसाद के तौर पर भक्तों में बांटा जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement