राजस्थान पंचायत में पहुंचे भरतपुर मेयर कांग्रेस नेता अभिजीत कुमार ने कहा कि समाज में ही बहुत करप्शन है. हम लोग तो वहीं पर बंट जाते हैं जब हमारा जन्म होता है. रेप केस होते हैं और होते रहेंगे. क्योंकि यह सरकार की नीतियों पर निर्भर नहीं करता है. यह समाज की मानसिकता, मनोदशा पर निर्भर करता है. जरुरी यह है कि सरकार क्राइम के विरुद्ध कैसा रिस्पॉन्स कर रही है.
वहीं, उन्होंने बीजेपी द्वारा भ्रष्टाचार के आरोपों पर कहा कि आरोपों का क्या है वो तो लगते ही रहते हैं. यदि बीजेपी के पास कोई सबूत हो तो सरकार के सामने पेश करे. उन पर जो भी लीगल तरीके से एक्शन लिया जा सकेगा लिया जाएगा. उन्होंने बीजेपी के आरोपों को 'हिट एंड रन' बताया, आरोप लगाइए और भाग जाइए.
राज्यथान में नहीं हैं उद्योग: अभिजीत कुमार
भरतपुर मेयर ने कहा कि राजस्थान क्राइम में आठवां नंबर है. पर्यटन में राज्य काफी तरक्की कर रहा है. कांग्रेस सरकार ने एग्रो टूरिज्म प्रोजक्ट चालू रखा हुआ है, जिसमें ग्रामीण भी जुड़ रहे हैं और रोजगार पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान कृषि प्रधान राज्य है. यहां पर माइनिंग और खेती मुख्य सोर्स हैं. राज्य में ज्यादा उद्योग नहीं है. टूरिज्म को इंडस्ट्री का दर्जा दिया गया है, जो भी बेनिफिट हैं वो दिए जा रहे हैं. सब्सिडी जी रही है. ग्राणीणों का इससे आमदनी का दर्जा बन रहा है.
बीजेपी नेता ने साधा गहलोत सरकार पर निशाना
बीजेपी नेता नेमसिंह ने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार की नीतियों के चलते ही बीते 70 सालों में राजस्थान में सबसे ज्यादा सड़कों का निर्माण किया गया है. वहीं, उन्होंने वसुंधरा राजे की बीजेपी का सीएम फेस बनाने पर कहा कि यह पार्टी का फैसला होगा. जो शीर्ष नेतृत्व तय करेगा वहीं सीएम बनेगा.
नेमसिंह ने गहलोत सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि इस सरकार में आईएएस से लेकर तहसीलदार तक का ट्रांसफर बिना पैसे दिए नहीं होता है. यह सरकार भ्रष्टाचार की सरकार है. महिलाओं के प्रति इस सरकार का रवैया असंवेदनशील है.