राजस्थान के जयपुर में एक भीषण हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 6 लोग गंभीर घायल हो गए. हादसा डांगरवाड़ा के पास दिल्ली-आगरा नेशनल हाइवे पर हुआ, जहां तेज रफ्तार बोलेरो और थार गाड़ी में आमने-सामने की भिंड़त में दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. जिसके कारण दोनों गाड़ियों में सवार लोग फंस गए और जब तक मदद मिलती तब तक बोलेरो सवार चार लोग दम तोड़ चुके थे.
मृतकों की पहचान रामदयाल, नरेंद्र, चंद्र प्रकाश और सरदार गुर्जर के रूप में हुई है, जो अपनी बाकी परिजनों के साथ बोलेरो गाड़ी से कूचावास गांव में शादी से पहले मायरा भरने जा रहे थे. तभी सामने से आ रही एक थार गाड़ी ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के आगे का एक टायर टूट कर अलग तक हो गया.
हादसे में थार सवार उत्तरप्रदेश के पति-पत्नी अपने बेटे-बेटी के साथ बोलेरो सवार अन्य लोग गंभीर घायल हो गए. यह परिवार खाटूश्याम जी मंदिर के दर्शन कर वापस उत्तरप्रदेश की तरफ लौट रहा था. तभी ओवरटेक करते समय संतुलन बिगड़ गया और सामने आ रहे वाहन से भिड़ंत हो गई.
दर्दनाक हादसे के बाद नेशनल हाइवे पर लंबा जाम लग गया जिसके बाद पुलिस ने क्रेन की सहायता से दोनों वाहनों को अलग कर यातायात वापस दुरूस्त करवाया.
इससे पहले स्थानीय लोगों और बाकी वाहन चालकों की मदद से घायलों को एसएमएस अस्पताल पहुंचाया गया, जहां थार सवार घायल संतोष कुमार उनकी पत्नी पुष्पादेवी और बेटे सूरजभान और बेटी कोमल के आलावा बोलेरो सवार घायल धनराज और कालू का इलाज जारी है. वहीं, पुलिस ने हादसे में जान गंवाने वाले चारों मृतकों के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किए जाएंगे.