scorecardresearch
 

राजस्थान में सूअर का आतंक, 6 लोगों को किया घायल, पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाकर पकड़ा

राजस्थान के बाड़मेर शहर में रविवार रात एक सूअर ने आबादी क्षेत्र में जमकर आतंक मचाया. उसने आधा दर्जन से अधिक लोगों पर हमलाकर उन्हें घायल कर दिया. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में पुलिस और नगर परिषद ने ऑपरेशन चलाकर सूअर को पकड़ा और रिहायशी इलाके से दूर जंगल में छोड़ दिया.

Advertisement
X
सूअर ने हमला कर बुजुर्ग को घायल कर दिया.
सूअर ने हमला कर बुजुर्ग को घायल कर दिया.

राजस्थान के बाड़मेर में बीती रात एक सूअर आबादी क्षेत्र में घुस गया. उसने आधा दर्जन से अधिक लोगों पर हमलाकर उन्हें घायल कर दिया. सूअर ने कुछ लोगों के हाथ-पांवों में चोटें पहुंचाई, तो एक बुजुर्ग के शरीर पर कई जगह चोटें आई हैं. घटना के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, बाड़मेर शहर के वार्ड संख्या एक सरदारपुरा में बुजुर्ग घनश्याम त्रिवेदी रात को खाना खाने के बाद मोहल्ले में टहलने निकले थे. इस दौरान सूअर ने बुजुर्ग पर हमला बोल दिया. पड़ोस के लोगों ने बुजुर्ग को छुड़ाया और घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया. 

हमले के बाद लोगों में डर का माहौल 

इसके बाद सूअर पास ही के रेलवे कुआं नंबर तीन इलाके में पहुंच गया. वहां घर जा रहे युवक पर भी सूअर ने हमला कर उसे घायल कर दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि वह पालतू सूअर से अलग था. दो अलग-अलग इलाकों के आधा दर्जन लोगों पर हमलाकर सूअर ने लोगों को चोटें पहुंचाई हैं. इस घटना के बाद लोगों में भय का माहौल है और प्रशासन को भी मामले की जानकारी दे दी गई है.

Advertisement
सूअर के हमले में घायल एक और बुजुर्ग का अस्पताल में कराया गया इलाज.
सूअर के हमले में घायल एक और बुजुर्ग का अस्पताल में कराया गया इलाज.

देर रात पुलिस और नगर परिषद ने चलाया सर्च ऑपरेशन 

जैसे ही जंगली सूअर के हमले की सूचना प्रशासन को मिली, पुलिस और नगर परिषद की टीम ने देर रात गश्त कर सूअर की तलाश शुरू की. दूसरी तरफ इलाके के लोग भय के कारण अपने घरों में ही दुबके रहे. देर रात तक चले सर्च ऑपरेशन में नगर परिषद की टीम ने सूअर को पकड़ने में सफलता हासिल की.

पालतू था सूअर, लेकिन पागल हो गया था  

नगर परिषद आयुक्त योगेश आचार्य ने बताया कि अलग अलग इलाकों में लोगों पर हमला करने वाला सूअर पालतू था, जो पागल हो गया था. सूचना मिलते ही नगर परिषद की टीम ने देर रात सूअर को पकड़ कर आबादी रहित क्षेत्र में छोड़ दिया है. इसके अलावा फिर कभी कोई शिकायत आती है, तो आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.

Advertisement
Advertisement