राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि वसुंधरा राजे सरकार के दौरान हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ मैंने 11 अप्रैल को एक दिन का अनशन किया था, लेकिन अभी तक कोई भी एक्शन नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि मुझे अनशन किए हुए 2 सप्ताह हो चुके हैं. मैं फिर से निवेदन करता हूं कि इस मामले में कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी महात्मा गांधी की पार्टी है. सच्चाई को सामने रखना, भ्रष्टाचार और अन्याय के खिलाफ लड़ना हमारी पार्टी का आदर्श वाक्य है.
पायलट ने कहा कि जब से हमारी सरकार बनी है, तब से कई काम हुए हैं. जैसा कि सीएम ने कहा कि एसीबी बहुत एक्टिव है, लेकिन जब हम विपक्ष में थे, तो हमने कभी नहीं कहा कि हम पटवारियों या अधिकारियों को पकड़ेंगे. बल्कि हमने इस बात पर वोट मांगा था कि हम वसुंधरा सरकार के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचारों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. लोगों ने इसी भरोसे के साथ हमें वोट दिया था. इसलिए इस मामले में एक्शन बेहद जरूरी है. मेरा मानना है कि चुनाव में बहुत कम समय बचा है, इसलिए कार्रवाई करना महत्वपूर्ण है.
कांग्रेस नेता ने कहा कि पहले कहा गया था कि पेपर लीक में कोई अधिकारी या नेता शामिल नहीं है. आज RPSC का एक अधिकारी पकड़ा गया है. मैंने नागौर में कहा था कि छोटी मछली को पकड़ना ठीक है, लेकिन बड़ी मछली भी पकड़नी होगी. पायलट ने कहा कि अगर हम सब भाजपा के भ्रष्टाचार के बारे में बोलते हैं या मैं वसुंधरा के भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाता हूं और कहता हूं कि कार्रवाई होनी चाहिए, तो मुझे लगता है कि यह हमारी पार्टी के पक्ष में है.
वहीं कर्नाटक चुनाव को लेकर पायलट ने कहा कि कर्नाटक में अभी चुनाव हैं और प्रचार शुरू हो गया है. अब तक के फीडबैक के मुताबिक कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी. वहां भाजपा की वर्तमान सरकार ने विश्वसनीयता खो दी है. कांग्रेस वहां पूर्ण जनादेश के साथ सरकार बनाने जा रही है, वहां भ्रष्टाचार सबसे बड़ा मुद्दा है.