राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस की विदाई का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत जी को पता है कि कांग्रेस की विदाई का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. पीएम ने कहा कि दिल्ली में बैठे लोगों को भले ही भरोसा ना हो, लेकिन गहलोत जी को खुद पर भरोसा है कि वो जा रहे हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि इसीलिए गहलोत जी ने भी एक प्रकार से बीजेपी को बधाई दे दी है. कांग्रेस के सीएम आजकल क्या बोल रहे हैं वो आग्रह कर रहे हैं कि बीजेपी सरकार बनने के बाद उनकी योजनाओं को बंद न किया जाए. तो पहले आपने पराजय स्वीकार कर ली, मैं इसके लिए गहलोत जी का आभार व्यक्त करता हूं.
मोदी ने कहा कि गहलोत जी आ इतनी ईमानदारी से कह रहे तो मोदी तो अनेक गुना ईमानदार है. मैं विश्वास दिलाता हूं कि गहलोत जी की जनहित की किसी योजना को बीजेपी रोकेगी नहीं. ये मोदी की गारंटी है. मोदी के गारंटी का मतलब है कि हर गारंटी के पूरा होने की गारंटी.
'... मोदी आया था'
आज मैं राजस्थान के हर गरीब और दलित, पिछड़े और आदिवासी परिवारों को एक और गारंटी दे रहा हूं. मोदी हर गरीब को पक्की छत देगा, पक्का घर देगा. अबतक चार करोड़ घर बना दिए है. जिनका बाकी रहा है काम चालू है. आपका घर भी बनेगा ये मोदी की गारंटी है. आपके गांव में ऐसा कोई भी गरीब परिवार हो, जिसके पास पक्की छत नहीं है. उसको बता देना कि मोदी आया था. सांवलिया सेठ के चरणों में बैठकर बोलके गया है कि तेरा भी पक्का घर बन जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजस्थान बड़े विश्वास और भरोसे से कह रहा है-
भाजपा आएगी, गुंडागर्दी जाएगी
भाजपा आएगी, दंगे रुकवाएगी
भाजपा आएगी, पत्थरबाजी रुकवाएगी
भाजपा आएगी, बेईमानी रुकवाएगी
भाजपा आएगी, महिला सुरक्षा लाएगी
भाजपा आएगी, रोजगार लाएगी
भाजपा आएगी, समृद्ध राजस्थान बनाएगी
पीएम मोदी ने कन्हैयालाल हत्याकांड का जिक्र किया
कांग्रेस सरकार जान-माल की सुरक्षा नहीं कर सकती, उसको हटाना जरूरी है. जो उदयपुर में हुआ वैसी कभी आपने कल्पना भी की थी. जिस राजस्थान में दुश्मन पर भी धोखे से वार न करने की परंपरा को जीया है, उस राजस्थान की धरती पर इतना बड़ा पाप हुआ. कपड़े सिलाने के बहाने लोग आते हैं और बिना डर, बिना खौफ के टेलर का गला काट देते हैं और वीडियो बनाकर गर्व से वायरल कर देते हैं.
कांग्रेस ने राजस्थान की कैसी छवि बनाई: PM
कांग्रेस सरकार को उसमें भी वोटबैंक की चिंता सताती है. राजस्थान की वीर धरा की कैसी छवि कांग्रेस ने दुनिया के सामने पेश की है. कोई भी तीज त्योहार राजस्थान में शांति से मना पाना संभव नहीं है. कब दंगे भड़क जाएं, कब कर्फ्यू बन जाए, कोई नहीं जानता. सामान्य जन को जीवन की चिंता, व्यापारी को व्यापार की चिंता, कामगार को काम की चिंता, ये माहौल कांग्रेस ने राजस्थान में बना दिया है. विकास विरोधी माहौल को बदलना ही होगा. दंगाई-अपराधी को बीजेपी सरकार की ठीक कर सकती है.