राजस्थान के धौलपुर में एक स्लीपर कोच बस ने टेंपो को टक्कर मार दी. इस दर्दनाक हादसे में 8 बच्चों समेत 12 लोगों की मौत हो गई. एक दर्जन लोगों की दर्दनाक मौत पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल हरिभाऊ, पूर्व सीएम अशोक गहलोत, पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह ने एक्स पर पोस्ट कर शोक संवेदना एवं दुख व्यक्त की है.
पीएम ने एक्स पर पोस्ट कर मृतक के आश्रितों को हर संभव प्रशासन द्वारा सहायता दिलाने की बात कही है. एक्स पर पोस्ट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'राजस्थान के धौलपुर में हुआ हादसा हृदयविदारक है. इसमें मासूम बच्चों सहित जान गंवाने वालों के शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करें. इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव सहायता में जुटा है.'
ये भी पढ़ें- राजस्थान: बस-टेंपो की टक्कर में 8 बच्चों समेत 12 लोगों की मौत, धौलपुर में बड़ा हादसा
बता दें कि बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के एनएच-11B पर सुनीपुर गांव के पास बीती रात स्लीपर कोच बस और टेंपो की टक्कर में टेंपो में सवार 12 लोगों की मौत हो गई. हादसे में आठ बच्चे, तीन महिलाएं और एक पुरुष की मौत हुई है. इस दर्दनाक हादसे में बाड़ी कस्बे के नानू खान की पत्नी और तीन बच्चों की मौत हुई है, जबकि बंटी उर्फ इरफान की पत्नी और तीन बच्चों की मौत हुई है. इसके अलावा बंटी के भाई का एक बच्चा भी हादसे का शिकार हुआ है. इस हादसे से धौलपुर जिले में शोक की लहर है.
हादसे में आठ बच्चे, तीन महिलाएं और एक पुरुष की मौत