scorecardresearch
 

PM मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति को गिफ्ट किया राम मंदिर का मॉडल, मैक्रों बोले- अयोध्या जाना पड़ेगा

फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों 75वें गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने गुरुवार को भारत पहुंचे. पूर्व से निर्धारित कार्यक्रमों के मद्देनजर वह जयपुर पहुंचे, जहां राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने मैक्रों का स्वागत किया. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने जयपुर में एक भव्य रोड शो किया.

Advertisement
X
पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों को राम मंदिर का मॉडल गिफ्ट किया
पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों को राम मंदिर का मॉडल गिफ्ट किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने गुरुवार को जयपुर में एक भव्य रोड शो किया. ये रोड शो जंतर-मंतर से शुरू हुआ और सांगानेरी गेट तक चला. इस दौरान रोड शो देखने को लोगों को हुजूम उमड़ा. लोगों ने पीएम मोदी और मैक्रों के ऊपर फूल भी बरसाए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि मैक्रों को राम मंदिर का मॉडल गिफ्ट किया और एक दुकान पर मसाला चाय भी पिलाई.

Advertisement

दरअसल, फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों 75वें गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने गुरुवार को भारत पहुंचे. पूर्व से निर्धारित कार्यक्रमों के मद्देनजर वह जयपुर पहुंचे, जहां राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने मैक्रों का स्वागत किया. यहां मैक्रों ने आमेर किला, जंतर मंतर वेधशाला और हवा महल का दौरा. 

रोड शो खत्म होने के बाद पीएम मोदी और मैक्रों ओपन गाड़ी से हवामहल के सामने उतरे. उन्होंने लगभग 1,000 खिड़कियों और झरोखों वाली जगमगाती पांच मंजिला इमारत की प्रशंसा की. दोनों नेताओं ने इलाके में एक हस्तशिल्प की दुकान का दौरा किया. दुकानदार के मुताबिक, पीएम मोदी ने मैक्रों के लिए राम मंदिर की एक छोटा मॉडल खरीदा और इसके लिए यूपीआई के माध्यम से 500 रुपये की पेमेंट भी की. राम मंदिर का मॉडल मिलने पर मैक्रों ने कहा- 'अयोध्या जाना पड़ेगा'.

Advertisement

इसके बाद साहू टी स्टॉल पर बैठकर पीएम मोदी ने मैक्रों को चाय के बारे में और कुल्हड़ के बारे में बताया. इस दौरान चायवाले ने पैसे लेने से इनकार कर दिया. लेकिन पीएम मोदी ने भीम यूपीआई के जरीए दो रुपये का पेमेंट उसकी दुकान पर किया. इसके बाद दोनों नेता सांगानेरी गेट तक रोड शो जारी रखने के लिए फिर से खुले वाहन में सवार हुए और रोड शो पूरा होने पर डिनर व द्विपक्षीय वार्ता के लिए रामबाग पैलेस रवाना हो गए.

गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने वाले छठे फ्रांसीसी नेता 

दिल्ली में मैक्रों कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. फ्रांसीसी सेना की एक टुकड़ी इस साल के गणतंत्र दिवस परेड में भाग ले रही है. फ्रांस की वायु सेना के दो राफेल लड़ाकू विमान और एक एयरबस ए330 मल्टी-रोल टैंकर परिवहन विमान भी समारोह में शामिल होंगे. मैक्रों गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने वाले छठे फ्रांसीसी नेता (पांचवे राष्ट्रपति) हैं, उनसे पहले 2016 में तत्कालीन फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद, 2008 में निकोलस सरकोजी, 1998 में जैक्स शिराक, 1980 में वालेरी गिस्कार्ड डी'एस्टैंग और 1976 में प्रधान मंत्री जैक्स शिराक भारत के गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि बन चुके हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement