scorecardresearch
 

PM Modi in Chittorgarh : 'कपड़े सिलाने के बहाने आए...', चित्तौड़गढ़ पहुंचे PM नरेंद्र मोदी ने याद दिलाया उदयपुर का कन्हैया हत्याकांड

PM Modi in Chittorgarh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गहलोत जी ने चुनाव से पहले ही हार मान ली है और वो आजकल आग्रह कर रहे हैं कि भाजपा सरकार बनने के बाद उनकी योजनाओं को बंद न किया जाए.

Advertisement
X
चित्तौडगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी
चित्तौडगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी

Narendra Modi in Chittorgarh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अशोक गहलोत और कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. यहा उपस्थित भीड़ को देख गदगद नजर आ रहे पीएम मोदी ने कहा कि पूरा राजस्थान, पूरा मेवाड़ क्या सोच रहा हैं यह साफ साफ चित्तौड़गढ़ में दिख रहा हैं. मैं पार्टी का आभारी हूं की मुझे आप लोगों के बीच जाने का अवसर दिया.

Advertisement

कन्हैयालाल हत्याकांड का किया जिक्र

उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'जो कांग्रेस सरकार जानमाल की सुरक्षा नहीं कर सकती, उसको हटाना बहुत जरुरी है.जो उदयपुर में हुआ, क्या उसकी आपने कल्पना भी की थी! जिस राजस्थान ने दुश्मन पर भी धोखे से वार न करने की परंपरा को जीया है, उस राजस्थान की धरती पर कपड़े सिलाने के बहाने लोग आते हैं और बिना डर एवं खौफ के टेलर का गला काट देते हैं.'

ये भी पढ़ें: PM Modi in Rajasthan: 'राजस्थान के पास अतीत की विरासत, भविष्य की संभावनाएं', चित्तौड़गढ़ में बोले पीएम मोदी

उन्होंने कहा कि  जब मेवाड़ से खबरें आती हैं तो मन दुखी हो जाता हैं. अपराध के मामले में राजस्थान टॉप पर आता हैं. दंगों में कोनसा राज्य टॉप पर आता हैं, हमारा राजस्थान. पीएम मोदी ने कहा कि मैं बड़े दुख के साथ पूछना चाहता हूं क्या इसलिए कांग्रेस को वोट दिया था. 

Advertisement

पेपर लीक के लिए कांग्रेस सरकार पर बरसे पीएम

पेपर लीक के मामलों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, 'राजस्थान के नौजवानों को वादा करता हूं की पेपर लीक माफिया का पाताल में जाकर भी हिसाब किया जाएगा. उन्हें कड़ी सजा दिलाई जाएगी. कांग्रेस वोट पाने के लिए भाती भाती के छल करती रहती हैं. में राजस्थान के नौजवानों को वादा करता हूं की पेपर लीक माफिया का पाताल में जाकर भी हिसाब किया जायेगा.'  

INDIA गठबंधन पर निशाना
पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस के घमंडिया गठबंधन के नेता महिलाओं को लेकर कैसी-कैसी अपमानजनक बातें कर रहे हैं, ये आए दिन हम देख रहे हैं. ये चाहते ही नहीं कि महिलाओं को उनका हक मिले, इसलिए बहाने बना रहे हैं, जाति-धर्म के नाम पर भ्रम फैला रहे हैं. गहलोत जी ने एक प्रकार से भाजपा को बधाई दे दी है.आजकल वो आग्रह कर रहे हैं कि भाजपा सरकार बनने के बाद उनकी योजनाओं को बंद न किया जाए.पहले तो भाजपा सरकार बनने की बात स्वीकार करने के लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं.'

ये भी पढ़ें: '... बोल देना मोदी आया था', राजस्थान के मेवाड़ में गरजे PM नरेंद्र मोदी

 

Live TV

Advertisement
Advertisement