राजस्थान की भजनलाल सरकार के एक साल पूरा होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक सप्ताह में दूसरी बार मंगलवार को जयपुर जा रहे हैं. पीएम मोदी राजस्थान की दो सबसे बड़ी नहर परियोजनाओं की नींव रखेंगे. इस मौके पर प्रधानमंत्री 500 करोड़ की 26 परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे.
प्रधानमंत्री राजस्थान के आठ जिलों से गुजरने वाली राज्य की सबसे बड़ी नहर परियोजना PKC-ERCP की आधारशिला जयपुर के ददीया गांव में रखेंगे. इससे राजस्थान के आसपास के 21 जिलों को फायदा होगा. इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे.
खत्म हो जाएगा मध्य प्रदेश और राजस्थान का जल विवाद
आजादी के बाद से राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच चल रहा जल विवाद भी इस नहर परियोजना से खत्म हो जाएगा. इस परियोजना का 70 फीसदी खर्च केंद्र वहन करेगा. राजस्थान की दशकों पुरानी मांग कल पीएम मोदी के हाथों पूरी होने जा रही है. पूर्वी राजस्थान की यह नहर परियोजना कांग्रेस के सबसे मजबूत वोट बैंक वाले इलाके से होकर गुजर रही है.
राजस्थान, हरियाणा और केंद्र के बीच एमओयू की घोषणा
लिहाजा बीजेपी के लिए सियासी रूप से भी यह परियोजना महत्वपूर्ण है. इसके अलावा शेखावटी इलाके की जल परियोजना के लिए राजस्थान, हरियाणा और केंद्र के बीच एमओयू की भी घोषणा की जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस सभा का नाम 'हर घर खुशहाल योजना का शुभारंभ' रखा गया है.
कई परियोजनाओं का नया चरण शुरू करेंगे पीएम मोदी
पीएम इस मौके पर पीएम सूर्य घर योजना, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, हर घर जल योजना के नए चरण की शुरुआत करेंगे. पीएम मोदी राजस्थान की तीन महत्वपूर्ण रेल योजनाओं के दोहरीकरण का शिलान्यास और एक के अमान परिवर्तन का उद्घाटन भी करेंगे.