scorecardresearch
 

रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म... राइजिंग राजस्थान में PM मोदी ने कहीं 11 बड़ी बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राइजिंग राजस्थान समिट में कई बाड़ी बातें कहीं. उन्होंने कहा,'मोक्रेसी, डेमोग्राफी, डिजिटल डेटा और डिलीवरी की ताकत क्या होती है. ये भारत की सफलता से पता चलता है. भारत मेंजैसे डायवर्स देश में लोकतंत्र इतनी सशक्त हो रही है. ये अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है.'

Advertisement
X
PM Modi in Rising Rajasthan
PM Modi in Rising Rajasthan

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (9 दिसंबर) जयपुर में राइजिंग राजस्थान समिट का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कई निवेशकों से बातचीत की. पीएम ने कहा कि भारत दुनिया को डेमोक्रेसी, डेमोग्राफी और डेटा की असली ताकत दिखा रहा है. जब राजस्थान विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचेगा तो देश को भी नई ऊंचाई मिलेंगे. इस बीच उन्होंने अपने संबोधन में 11 बड़ी बातें कहीं.

Advertisement

PM मोदी ने कहीं ये 11 बड़ी बातें

1. आज दुनिया का हर एक्सपर्ट, हर इन्वेस्टर भारत को लेकर बहुत ही उत्साहित है. रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म के मंत्र पर चलते हुए भारत ने जो विकास किया है, वो हर क्षेत्र में नजर आ रहा है.

2. आजादी के बाद, सात दशक में भारत, दुनिया की 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन पाया था, जबकि पिछले 10 सालों में भारत11वीं अर्थव्यवस्था से दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है.

3. बीते 10 साल में भारत ने अपनी अर्थव्यवस्था करीब-करीब डबल की है. भारत का निर्यात भी करीब-करीब डबल हो गया है. 2014 से पहले के दशक की तुलना में बीते दशक में FDI भी दोगुना से अधिक हुआ है.

4. डेमोक्रेसी, डेमोग्राफी, डिजिटल डेटा और डिलीवरी की ताकत क्या होती है. ये भारत की सफलता से पता चलता है. भारत मेंजैसे डायवर्स देश में लोकतंत्र इतनी सशक्त हो रही है. ये अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है.

Advertisement

5. डेमोक्रेटिक रहते हुए मानवता का कल्याण, भारत का मूल चरित्र है. आज भारत की जनता अपने डेमोक्रेटिक हक के माध्यम सेभारत में स्थिर सरकार के लिए वोट कर रही है. भारत के इस पुरातन संस्कार को हमारी युवा शक्ति आगे बढ़ा रही है.

6. आने वाले अनेक सालों तक भारत, दुनिया के सबसे युवा देशों में रहने वाला है. भारत में युवाओं का सबसे बड़ा पुल होने के साथ ही सबसे बड़ा स्किल्ड युवा वर्ग भी होगा. इसके लिए सरकार एक के बाद एक कई फैसले ले रही है.

7. आजादी के बाद की सरकारों की प्राथमिकता न देश का विकास था और न ही देश की विरासत और इसका नुकसान राजस्थान उठा चुका है. आज हमारी सरकार ‘विकास भी, विरासत भी’ के मंत्र पर चल रही है और इसका बहुत बड़ा लाभ हमारे राजस्थान को हो रहा है.

8. राजस्थान के पास नेचुरल रिसोर्सेस का भंडार है. राजस्थान के पास आधुनिक कनेक्टिविटी का नेटवर्क है. एक संपर्क विरासत है. एक बहुत बड़ा लैंडमार्क है. साथ ही बहुत ही समर्पित युवा शक्ति भी है.

9. राजस्थान के सामर्थ्य राज्य को इन्वेस्टमेंट के लिए बहुत ही एटीट्यूड डेस्टिनेशन बनता है. राजस्थान की एक और विशेषता है, राजस्थान में सीखने का गुण है. अपना समर्थ बढ़ाने का गुण है.

Advertisement

10. राजस्थान दुनिया के उन चुनिंदा स्थानों में से एक है, जहां लोग शादी-ब्याह, जीवन के फलों को यादगार बनाने के लिए आना चाहते हैं. राजस्थान में वाइल्ड लाइफ टूरिंग का भी काफी बड़ा स्कोप है. रणथंभौर और सरिस्का हो मुकुंदरा हिल्स, केवलादेव ऐसेअनेक स्थान हैं, जो वाइल्ड लाइफ को पसंद करने वालों के लिए स्वर्ग है.

11. सभी निवेशकों से आग्रह करूंगा कि राजस्थान के मैन्युफैक्चरिंग पोटेंशियल को भी जरूर एक्सप्लोर करें. राइजिंग राजस्थान कीबहुत बड़ी ताकत है। MSME के मामले में राजस्थान, भारत के टॉप 5 राज्यों में शामिल है. राजस्थान के 27 लाख से ज्यादा छोटे और लघु उद्योग में काम करने वाले 50 लाख से ज्यादा लोग राजस्थान को बदलने का सामर्थ्य रखते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement