scorecardresearch
 

'राजेश पायलट की खुन्नस बेटे पर निकाल रही कांग्रेस', राजस्थान में PM मोदी ने साधा निशाना

चुनाव प्रचार खत्म होने से ठीक एक दिन पहले भीलवाड़ा के जहाजपुर में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कांग्रेस का इतिहास है. अगर कांग्रेस में कोई भी सच बोले और सच बोलने के कारण इस परिवार को थोड़ी सी भी असुविधा हो जाए और थोड़ा भी कुछ चुभ जाए तो मान लेना उसकी राजनीति को गड्ढे में गई.

Advertisement
X
पीएम मोदी ने राजस्थान में कांग्रेस पर पलटवार किया (फोटो- PTI)
पीएम मोदी ने राजस्थान में कांग्रेस पर पलटवार किया (फोटो- PTI)

राजस्थान में 3 दिन बाद मतदान होना है. इससे पहले रैलियों और सभाओं का दौर जारी है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कई जगह पर जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान चुनाव में पायलट परिवार के जरिए है. चुनाव प्रचार खत्म होने से ठीक एक दिन पहले भीलवाड़ा के जहाजपुर में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कांग्रेस का इतिहास है. अगर कांग्रेस में कोई भी सच बोले और सच बोलने के कारण इस परिवार को थोड़ी सी भी असुविधा हो जाए और थोड़ा भी कुछ चुभ जाए तो मान लेना उसकी राजनीति को गड्ढे में गई.

Advertisement

पीएम मोदी ने आगे कहा कि पूरी कांग्रेस में जिस-जिस ने इस परिवार के सामने कुछ भी कहा, कुछ भी बोला वो मरा समझो. राजेश पायलट जी ने एक बार कांग्रेस के इस परिवार को भलाई के लिए चुनौती दी थी. फिर वो भी चूक गए थे. लेकिन ये परिवार ऐसा है कि राजेश जी को तो सजा दी, उनके बेटे (सचिन पायलट) को भी सजा देने में लगे हैं. राजेश पायलट तो नहीं रहे, लेकिन उनकी खुन्नस बेटे पर भी निकाल रहे हैं.

उधर, कांग्रेस ने पीएम मोदी के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झूठ बोला है. जब राजेश पायलट ने चुनाव लड़ा था तब सोनिया गांधी राजनीति में नहीं थीं और सचिन पायलट को गांधी परिवार ने बहुत सम्मान दिया है. 

Advertisement

डूंगरपुर में सीएम गहलोत पर साधा निशाना

प्रधानमंत्रीन नरेंद्र मोदी ने राज्य के डूंगरपुर पहुंचकर भी एक रैली को संबोधित किया. यहां पीएम मीदी ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कल मैं जयपुर में रोड शो कर रहा था. वहां पर होर्डिंग्स लगे हुए थे, जिसमें मैंने देखा की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तस्वीर तो लगी हुई थी, लेकिन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की तस्वीर कहीं नहीं थी. कई जगह कांग्रेस के एक सांसद की तस्वीर भी लगी हुई थी. लेकिन कांग्रेस के जो सबसे वरिष्ठ नेता है और दलित नेता हैं, उनकी तस्वीर नहीं थी.'

दो दिन पहले हनुमानगढ़ में की थी रैली

इससे पहले पीएम मोदी ने सोमवार को हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में रैली को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था,'जिन्होंने टैक्स दिया उन्हें क्या मिला? टूटी सड़कें, बेरोजगारी भूख. राजस्थान में बीते 5 सालों में जो हुआ है. उसकी पूरी कथा लाल डायरी में लिखी है. डायरी लाल है, लेकिन कारनामे काले हैं. लूट के लॉकर खुल रहे हैं. सोने की ईंटें निकल रही हैं. कांग्रेस का पाप सामने आ रहा है. टैक्स देने वालों की संख्या बढ़ी है.'

Live TV

Advertisement
Advertisement