scorecardresearch
 

कॉल गर्ल के नाम पर ठगी करने वाले दो भाई समेत 4 गिरफ्तार, कई मोबाइल और ATM जब्त

कॉल गर्ल के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि ये आरोपी SKKOKA और SDUKO वेबसाइट पर लड़कियों के फोटो पोस्टकर ग्राहकों को फंसाते थे. ग्रहक को लड़की पसंद आने पर ये आरोपी 500 से 1000 रुपये एडवांस लेते फिर फोन ब्लॉक कर देते थे.

Advertisement
X
ऑनलाइन ठगी करने वाले चार आरोपी अरेस्ट
ऑनलाइन ठगी करने वाले चार आरोपी अरेस्ट

राजस्थान के उदयपुर से पुलिस चार युवकों को गिरफ्तार किया है. जो कॉल गर्ल के नाम पर ऑनलाइन ठगी कर रहे थे. आरोपियों के कब्जे से मोबाइल कई एटीएम कार्ड बरामद किए गए. पुलिस ने बताया कि चारों आरोपी वॉट्सऐप पर चैटिंग कर लड़कियां उपलब्ध कराने के नाम पर लोगों को ठगते थे. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक मकान में कुछ युवक साथ रह रहे हैं, जो ऑनलाइन ठगी को अंजाम देते हैं. 

Advertisement

पुलिस ने बताया कि यह सभी आरोपी SKKOKA और SDUKO वेबसाइट पर लड़कियों के फोटो पोस्टकर ग्राहकों को फंसाते थे. ग्रहक को लड़की पसंद आने पर ये आरोपी 500 से 1000 रुपये एडवांस लेते फिर उसका नंबर ब्लॉक कर देते थे.

कॉल गर्ल के नाम पर ऑनलाइन ठगी 

20 वर्षीय मनीष पाटीदार, राहुल पाटीदार और 24 वर्षीय अजीत पाटीदार के साथ पंकज पाटीदार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में राहुल और अजीत भाई हैं. मनीष और पंकज इनके दोस्त. पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है. 

पुलिस ने चार आरोपियों को किया अरेस्ट

इनके खिलाफ आईपीसी धारा 419, 120बी और आईटी एक्ट की धारा 66 डी के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी एक ब्लॉक दक्षिण विस्तार रहते हैं जो वेब साइड और वॉट्सऐप से लड़कियों को फोटो पोस्ट कर ठगी कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि इनसे पूछताछ कर अन्य आरोपियों को पकड़ने का भी प्रयास किया जा रहा है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement