scorecardresearch
 

राजस्थान: गोदाम से 20 क्विंटल सोयाबीन की चोरी के मामले में पुलिस ने 'शाहरुख खान' को किया गिरफ्तार

राजस्थान के झालावाड़ में पुलिस ने व्यापारी के गोदाम से 20 क्विंटल सोयाबीन की चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पकड़े गए तीन आरोपियों में से एक का नाम शाहरुख खान है. ये चोरी 29 दिसंबर की रात को हुई थी.

Advertisement
X
चोरी के तीनों आरोपी गिरफ्तार
चोरी के तीनों आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान के झालावाड़ जिले में अनाज गोदाम से 20 क्विंटल सोयाबीन की चोरी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के नाम मुन्ना खान, शाहरुख खान और मुजिम खान है. 

Advertisement

बता दें कि गगधार थाना क्षेत्र के चोमाहेला में व्यापारी के अनाज गोदाम से बीस क्विंटल सोयाबीन की चोरी हुई थी. चोरी में इस्तेमाल किए गए ऑटो को भी जब्त किया गया है. इसके साथ ही गोदाम से चोरी सोयाबीन को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.

जिले की एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि 29 दिसंबर की रात को चौमहला के व्यापारी  सतीश अग्रवाल के अनाज गोदाम से 20 क्विंटल सोयाबीन की चोरी हुई थी. पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी शानु उर्फ मुन्ना खान,  शाहरुख खान और भैय्यु उर्फ मुजिम खान को गिरफ्तार कर 20 क्विंटल सोयाबीन बरामद कर लिया है.

एसपी ने बताया कि सोयाबीन चोरी की शिकायत के बाद टीम गठित की गई थी. जिले में हो रही चोरी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए एडिशनल एसपी चिरंजीलाल के निर्देश पर सर्किल ऑफिसर प्रेम कुमार ने टीम बनाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इन आरोपियों से 20 क्विंटल सोयाबीन भी बरामद की गई है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement