राजस्थान में धौलपुर की सैपऊ थाना पुलिस और डीएसटी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक हिस्ट्रीशीटर समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से तीन देशी पिस्टल, एक दर्जन कारतूस और तीन लाख 68 हजार रुपये के साथ एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी बरामद हुई है. हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ करीब डेढ़ दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस की डीएसटी टीम प्रभारी घनश्याम चार और कांस्टेबल इंद्रजीत को मुखबिर से सूचना मिली कि तीन बदमाश जिले के बाड़ी उपखंड से स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर सैपऊ इलाके की तरफ जा रहे हैं. सूचना मिलने के बाद सैपऊ पुलिस थाने के एएसआई राजेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम को डीएसटी टीम के साथ शामिल किया गया.
'पार्वती नदी पुल के पास की नाकाबंदी'
इसके बाद बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमों ने NH-123 पर पार्वती नदी पुल के पास नाकाबंदी की. कुछ देर बाद बाड़ी की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी को पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया. पुलिस को देख बदमाश भागने लगे. लेकिन पुलिस टीम ने 31 साल के बंटू गुर्जर, 25 साल के विष्णु और 28 साल के संग्राम सिंह को घेराबंदी कर पकड़ लिया.
'तीन देशी पिस्टल और एक दर्जन कारतूस बरामद'
पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से तीन पिस्टल (315 बोर), एक दर्जन कारतूस और तीन लाख 68 हजार रुपये के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी भी बरामद की. पकड़े गए बदमाशों में एक हिस्ट्रीशीटर बंटू गुर्जर है, जिसकी तलाश पुलिस को काफी दिनों से थी.
तीनों बदमाशों से की जा रही पूछताछ- पुलिस
पुलिस ने बताया कि तीनों बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए और हथियार तस्करी के लिए जा रहे थे. मामले में सैपऊ पुलिस थाने के एएसआई ओम प्रकाश ने बताया कि डीएसटी टीम की सूचना पर टीम ने पार्वती पुल पर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया. जिनसे पूछताछ चल रही है.