राजस्थान के भरतपुर में पुलिस ने एक वांटेड बदमाश को पकड़ा. जिस पर 15 हजार रुपये का इनाम रखा गया था. पुलिस बदमाश अनुज गुर्जर को गाड़ी में बैठाकर जयपुर से भरतपुर ला रही थी. तभी इसकी खबर अनुज की बहन राधिका गुर्जर को लगी. तो राधिका ने अपनी गाड़ी से पुलिस का पीछा करना शुरू किया और वीडियो बनाती हुई 175 किलोमीटर का सफर तय कर भारतपुर से जयुपर आ गई.
आरोपी की बहन राधिका गुर्जर का कहना है कि उसे डर था कि कहीं पुलिस उसके भाई को बीच रास्ते में गोली न मार दें. जिसकी वजह से उसने पुलिस की गाड़ी का पीछा किया. 21 साल के बादमाश अनुज गुर्जर पर कई केस दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि अनुज गुर्जर रंगदारी मांगने के मामले में फरार चल रहा था. जिसकी गिरफ्तारी के लिए भरतपुर पुलिस ने उस पर ₹15000 का इनाम घोषित किया था.
झांसी: पुलिस के रोकने पर भगाई बिना नंबर की बाइक, SSP ने दौड़ाकर पकड़ा, फिर...
बदमाश की गिरफ्तारी के बाद बहन ने किया पुलिस का पीछा
पुलिस के मुताबिक अनुज गुर्जर ने कुछ साल पहले भरतपुर के रहने वाले एक डॉक्टर दंपति की गोली मारकर हत्या कर दी थी. बदमाश अनुज गुर्जर के खिलाफ कई थानों में लूट, हत्या और रंगदारी के करीब आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. पुलिस को इसकी पिछले पांच महिनों से तलाश थी.
पुलिस ने आरोपी को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया
इसके अलावा पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के समय आरोपी की बहन कई तरह की रुकावटें पैदा करने की कोशिश कर ली थी. राधिका गुर्जर का कहना है कि पुलिस ने उसके साथ मारपीट की और गलत भाषा का भी प्रयोग किया. अनुज गुर्जर को पुलिस ने जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.