राजस्थान की राजधानी जयपुर में पुलिस कांस्टेबल द्वारा गर्भवती महिला के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपी कांस्टेबल भागाराम ने न केवल महिला के साथ दुष्कर्म किया, बल्कि यह घिनौनी हरकत उसने महिला के तीन साल के मासूम बच्चे के सामने अंजाम दी.
दरअसल, घटना 8 मार्च को जयपुर के सांगानेर थाना क्षेत्र में हुई. पीड़िता के पति ने पड़ोसी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके सिलसिले में आरोपी कांस्टेबल भागाराम पीड़िता के घर पहुंचा. उसने महिला को बयान दर्ज कराने के बहाने अपने साथ चलने का दबाव बनाया और फिर उसे सांगानेर थाने से मात्र 1 किलोमीटर दूर स्थित होटल विंग्स में ले गया.
यह भी पढ़ें: राजस्थान: गैंगरेप और धर्मांतरण के खिलाफ हिंदू समाज का आक्रोश, बिजयनगर और भीलवाड़ा बंद
होटल में हुआ दुष्कर्म
होटल पहुंचने के बाद भागाराम ने होटल मैनेजर से पीड़िता के कपड़े बदलवाने के लिए कमरा मांगा. पुलिस कर्मी को पहचानने के कारण होटल स्टाफ ने उसे कमरा दे दिया. इसके बाद आरोपी ने महिला के तीन साल के मासूम बेटे के सामने ही उसके साथ दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के बाद कांस्टेबल भागाराम ने पीड़िता को धमकाया कि यदि उसने किसी को इस घटना के बारे में बताया, तो वह उसके पति को जेल में डलवा देगा.
पुलिस ने की कार्रवाई
इस धमकी के कारण पीड़िता घबरा गई, लेकिन बाद में उसने हिम्मत जुटाकर अपने पति को पूरी घटना के बारे में बताया. इसके बाद पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पीड़िता की शिकायत मिलने के बाद सांगानेर पुलिस ने कांस्टेबल भागाराम को गिरफ्तार कर लिया और उसे तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है.
घटना के बाद पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवाया, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मामले की निगरानी कर रहे हैं और जांच जारी है.