राजस्थान के धौलपुर में तैनात पुलिस कांस्टेबल कांता प्रसाद लोधा (45) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. कांस्टेबल का शव घर पर फांसी के फंदे पर लटका मिला. घटना की सूचना मिलते ही निहालगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. मृतक कांस्टेबल सदर थाना की जाटोली चौकी पर तैनात था.
पुलिस को शुरुआती जांच में यह मामला गृह क्लेश का लग रहा है. पुलिस ने बताया कि चौकी पर ड्यूटी करने के बाद कांस्टेबल घर गया था. जिसके बाद सुबह कमरे में फंदे से लटकी उनकी लाश मिली. सीओ सिटी सुरेश सांखला निहालगंज थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. कांता प्रसाद लोधा 8 दिन की छुट्टी के बाद सोमवार को ही वापस ड्यूटी पर आए थे.
वहीं परिजनों ने बताया कि ड्यूटी से आने के बाद कांता प्रसाद ने खाना खाया और कमरे में सोने चले गए. मंगलवार सुबह जब वह कमरे से नहीं निकले तो आवाज लगाई पर कोई जवाब नहीं आया. इसके बाद दरवाजा तोड़कर देखा तो कांता प्रसाद का शव फांसी के फंदे से झूल रहा था.
इस मामले पर पुलिस उप निरीक्षक केदारनाथ ने बताया कि सूचना मिली कि गिर्राज कॉलोनी में कांताप्रसाद पुत्र फूल सिंह लोधा निवासी निधेरा खुर्द ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली हैं. मृतक सदर थाने पर कांस्टेबल के पद पर तैनात थे और गिर्राज कॉलोनी में रहते थे. शव को पोस्टमार्टम करा कर मृत्यु के कारणो की जांच शुरू कर दी हैं.