scorecardresearch
 

IIT बाबा ने दी सुसाइड की धमकी, होटल पहुंची पुलिस तो बोले- मैं गांजा पिए हुए था

जब पुलिस ने अभय सिंह से इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि वह गांजे के नशे में थे. उन्होंने नशे में क्या कहा, क्या बोला उन्हें नहीं पता. अभय सिंह ने पुलिस को अपने पास मौजूद गांजा भी दिखाया जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया और NDPS एक्ट (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act) के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement
X
पुलिस ने IIT बाबा को हिरासत में लिया
पुलिस ने IIT बाबा को हिरासत में लिया

सोशल मीडिया पर 'आईआईटी बाबा' के नाम से मशहूर अभय सिंह से जयपुर में पुलिस पूछताछ करने उनके होटल पहुंची थी. दरअसल अभय सिंह ने सोशल मीडिया पर सुसाइड की धमकी दी थी जिसके बाद शिप्रा पथ थाना पुलिस रिद्धि सिद्धि पार्क क्लासिक होटल पहुंची और आईआईटी बाबा से सवाल-जवाब किए.

Advertisement

जब पुलिस ने अभय सिंह से इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि वह गांजे के नशे में थे. उन्होंने नशे में क्या कहा, क्या बोला उन्हें नहीं पता. अभय सिंह ने पुलिस को अपने पास मौजूद गांजा भी दिखाया जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया और NDPS एक्ट (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act) के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

पुलिस को दिखाई गांजे की पुड़िया

पुलिस को सूचना मिली थी कि होटल पार्क क्लासिक में ठहरे हुए अभय सिंह सुसाइड करने का प्रयास कर रहे हैं जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. आईआईटी बाबा से जब इस संबंध में पूछताछ की गई तो उन्होंने अपने पास से एक गांजे के पुड़िया निकालकर पुलिस को दिखाई.

'मैं गांजे के नशे में था'

उन्होंने कहा, 'मैं गांजे के नशे में था. मैंने कुछ कहा हो तो मुझे इसकी जानकारी नहीं है.' उनके पास से मिले गांजे के वजन 1.50 ग्राम था जिसे पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत जब्त कर लिया है. चूंकि गांजा अल्पमात्रा में था इसलिए उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. पुलिस ने गांजे को जब्त कर लिया है और आईआईटी बाबा के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement

भारत-पाकिस्तान मैच से पहले की थी भविष्यवाणी

प्रयागराज महाकुंभ में अभय सिंह 'आईआईटी बाबा' के नाम से काफी मशहूर हुए थे. तब से वह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. बीते दिनों उन्होंने भारत-पाकिस्तान मैच से पहले भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि भारत इस बार यह मुकाबला नहीं जीत पाएगा. हालांकि इंडिया ने वह मैच जीत लिया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement