scorecardresearch
 

MP में मिला राजस्थान से किडनैप हुआ व्यक्ति, अपहरणकर्ताओं ने मांगी थी 15 लाख रुपए की फिरौती

राजस्थान के झालावाड़ में दो लोगों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर एक व्यक्ति का अपहरण किया. उसे छुड़ाने के लिए 15 लाख रुपये की फिरोती की मांग की और पीड़ित व्यक्ति के साथ मारपीट का वीड़ियो भी जारी किया. जिसके बाद पुलिस ने टीम का गठन कर आरोपियों को मध्य प्रदेश के सोयत से पकड़ा.

Advertisement
X
गिरफ्तार आरोपी.
गिरफ्तार आरोपी.

राजस्थान के झालावाड़ में सदर थाना क्षेत्र के चौधरियान मोहल्ले से एक व्यक्ति के अपहरण का मामला सामने आया है. यहां दो लोगों ने एक व्यक्ति का अपहरण करके घरवालों से 15 लाख रुपये की मांग की. आरोपी व्यक्ति का नाम सूरज मल पाटीदार पुत्र रामप्रताप (46) है. वह एमपी के जो सोयत देहरिया थाना, आगर जिला एमपी और  इन्दर सिंह पुत्र पर्वत सिंह (48) पिड़ावा शेरपुर थाना, झालावाड जिला के निवासी है. आरोपियों ने व्यक्ति से शराब के नशे में व्यक्ति से मारपीट का वीडियो भी जारी किया. पुलिस ने अपृहित व्यक्ति को छुड़ाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. 

Advertisement

हथियार लेकर पहुंचे थे अपहरणकर्ता

एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि 23 मई को चौधरियान मोहल्ला निवासी गुड्डीबाई पाटीदार (53) ने थाना सदर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 17 मई को उसके पति जगदीश पाटीदार का अपहरण कर लिया गया था. दोपहर करीब 3 बजे सूरजमल और इन्दर सिंह चार-पांच लोगों के साथ लाठी-डंडे और हथियार लेकर घर में जबरन घुस आए थे. हम सबके साथ मारपीट करते हुए पति जगदीश को मारूती कार में बिठा कर अपहरण करके ले गए थे.

एमपी से हुआ जगदीश का रेस्क्यू

गुड्डीबाई का कहना था कि अपहरणकर्ताओं ने बेटे के नंबर पर कॉल करके 15 लाख रुपये की फिरौती मांग थी. साथ ही पति के मारपीट करते हुए का एक वीडियो भी भेजा था. मामला सामने आने के बाद जगदीश को छुड़ाने के लिए पुलिस की टीम का गठन किया गया था. 

Advertisement

साइबर सेल की ली गई मदद

एसपी ऋचा तोमर के मुताबिक, एएसपी चिरंजी लाल मीणा के निर्देशन और सीओ ब्रजमोहन मीणा के सुपर विजन में थानाधिकारी विजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एमपी के आगर जिले के सोयत से अपृहत जगदीश पाटीदार को रेस्क्यू किया साथ ही दोनों अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया. 

रिमांड में भेजे गए आरोपी

एसपी ने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम ने साइबर सेल पुलिस टीम की मदद ली थी और इनके ठिकाने का पता लगाया था. एसपी के मुताबिक, दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है. उनके खिलाफ केस दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है.

( इनपुट - फिरोज अहमद खान )

 

Advertisement
Advertisement