राजस्थान के बाड़मेर में एक बेटे ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपनी बुजुर्ग मां की बेरहमी से पिटाई कर दी. पास में खड़े एक शख्स ने पूरा वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. वीडियो के संज्ञान में आते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में दो भाइयों के बीच जमीन विवाद का मामला सामने आया है.
घटना बाड़मेर जिले के सदर थाना क्षेत्र के बलाऊ गांव की है. घटना के बाद घायल बुजुर्ग महिला को बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर बुजुर्ग महिला के बयान दर्ज किए हैं और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. दो अलग-अलग वीडियो हुए वायरल सोशल मीडिया पर दो अलग-अलग वीडियो वायरल हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें- युवक ने नाबालिग की मांग भरी और बनाई Reel... फिर प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर दी जान
एक वीडियो 22 सेकंड का है और दूसरा 1 मिनट 40 सेकंड का है. वीडियो में युवक हाथ में कुदाल लेकर किसी से फोन पर बात कर रहा है और कह रहा है कि 'मेरी मां मुझे खेत जोतने नहीं दे रही है. जल्दी से पुलिस को लाओ.' वीडियो में युवक और उसकी पत्नी बुजुर्ग महिला (जो युवक की मां है) के साथ गाली-गलौज और मारपीट करते नजर आ रहा है. बहू भी सास के पैर पर डंडे से वार करती नजर आ रही है.
जांच में जुटी पुलिस
वीडियो सामने आने के बाद बाड़मेर पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है. सदर थानाधिकारी के अनुसार बलाऊ गांव निवासी बेटे रेवाराम और उसकी पत्नी वाली ने मां लाभूदेवी के साथ मारपीट की है. पुलिस ने बुजुर्ग महिला के बयान लेने के बाद आरोपी बेटे और बहू को हिरासत में लिया है और पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस ने ट्रैक्टर भी जब्त कर लिया है. पुलिस की शुरुआती जांच में दो भाइयों के बीच जमीन विवाद सामने आया है.