राजस्थान के धौलपुर जिले से एक वीडियो वायरल हुआ है. जहां सैंपऊ पंचायत समिति के पूर्व सदस्य हवा में फायरिंग करता नजर आ रहा है. यह वायरल वीडियो 11 फरवरी का बताया जा रहा है. पंचायत समिति के उप प्रधान दुष्यंत बघेल अपने भाई एवं पूर्व पंचायत समिति सदस्य दुर्गेश बघेल का पिस्टल से फायरिंग करने का वीडियो अपने मोबाइल से रिकार्ड कर रहे हैं.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस के संज्ञान में आने के बाद भी दुर्गेश बघेल के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की. बल्कि पुलिस इसे रफा-दफा करने का प्रयास कर रही है. अगर किसी आमजन का हथियार के साथ ऐसा वीडियो वायरल होता तो पुलिस अब तक कार्रवाई कर उसे सलाखों के पीछे पहुंचा देती. राजनेता होने की वजह से पुलिस दुर्गेश बघेल के खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले रही है.
दुर्गेश बघेल ने पिस्तौल से हवा में फायरिंग करते नजर आ रहे हैं
30 सेकेंड की इस वीडियो में दुर्गेश बघेल हाथ में हथियार लहराते हुए दिखाई दे रहा है. वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि उप प्रधान दुष्यंत बघेल रील बना रहे हैं. इस दौरान उन्हें अपने बड़े भाई को कुछ कहते हुए भी सुनाई दे रहे हैं.
मुरैना में तमंचा लेकर युवक बना रहा था Reel, अचानक फायर होने से लगी गोली, मौत
पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की
इस मामले पर थाना SHO हरभान सिंह ने बताया कि एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमे उप प्रधान का भाई फायरिंग करते हुए दिखाई दिया था. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया हैं और उसे पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है. वीडियो कब का हैं इसकी भी जांच की जा रही है. आईपीसी की धारा 336 और आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.