राजस्थान की करणपुर विधानसभा सीट के लिए शुक्रवार को वोट डाले जाएंगे. इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार सुरेंद्र पाल सिंह टीटी पहले ही मंत्री पद की शपथ ले चुके हैं. उन्हें 30 दिसंबर को भजनलाल शर्मा की सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शामिल किया गया था, जिसका कांग्रेस ने विरोध किया था.
नियमों के मुताबिक गैर-विधायकों को मंत्री के रूप में इस शर्त के साथ शामिल किया जा सकता है कि वे 6 महीने के भीतर निर्वाचित हो जाएं. पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने इसे आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन और वहां के मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास बताया था.
प्रत्याशी के निधन के कारण स्थगित हो गया था चुनाव
बता दें कि श्रीगंगानगर जिले की करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कूनर के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था. कांग्रेस ने कूनर के बेटे रूपिंदर सिंह को मैदान में उतारा है. अधिकारियों ने बताया कि मतदान शुक्रवार सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा और नतीजे 8 जनवरी को घोषित किए जाएंगे.
249 केंद्रों पर होगा मतदान
पीटीआई के मुताबिक मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि करणपुर में 249 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा. करणपुर विधानसभा क्षेत्र में 2.40 लाख मतदाता हैं, जिनमें 1,25,850 पुरुष, 1,14,966 महिलाएं और 10 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं और 180 सेवा मतदाता भी रजिस्टर्ड हैं. करणपुर में 12 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.
बीजेपी ने जीती हैं 115 सीटें
गौरतलब है कि राज्य की 200 विधानसभा सीटों में से 199 पर चुनाव पिछले साल 25 नवंबर को हुए थे और नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए गए थे. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 115 सीटें जीतकर विजयी हुई, जबकि कांग्रेस 69 सीटें हासिल करने में सफल रही. भजनलाल शर्मा ने बतौर मुख्यमंत्री शपथ ली है.