scorecardresearch
 

'हाथ बंधे थे, सुसाइड नोट की राइटिंग बेटे की नहीं...', कोटा स्टूडेंट की मौत पर बोले पिता

राजस्थान के कोटा (Rajasthan Kota) में स्टूडेंट की मौत के मामले में माता-पिता ने संस्थान और हॉस्टल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि मेरे बेटे की हत्या की गई है. वो सुसाइड नहीं कर सकता. छात्र के परिजन एसपी से मिलने पहुंचे और मामले की जांच की मांग की.

Advertisement
X
छात्र के पिता ने उठाए सवाल.
छात्र के पिता ने उठाए सवाल.

राजस्थान के कोटा में गुरुवार को यूपी के रामपुर जिले के छात्र का सुसाइड का मामला सामने आया था. इस मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस बॉडी को हॉस्टल से बाहर लेकर नहीं गई. परिवार वालों का इंतजार करती रही कि वे आएंगे, उन्हें दिखाने के बाद ही बॉडी को मोर्चरी ले जाया जाएगा. जब परिवार आ गया तो बॉडी को कोटा के एमबीएस अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया. स्टूडेंट के परिजनों और रिश्तेदारों ने मोर्चरी पर हंगामा किया और कोचिंग संस्थान पर गंभीर आरोप लगाए. उनका कहना है कि सब इनकी मिलीभगत है.

Advertisement

शव का पोस्टमार्टम कोटा के एमबीएस अस्पताल में करा दिया गया है, लेकिन छात्र के परिजन बॉडी उठाने से मना कर रहे हैं. उनका कहना है कि मामले की जांच की जाए और fir दर्ज की जाए, तभी हम बॉडी उठाएंगे. छात्र के परिजन एसपी सिटी से मिलने गए. पोस्टमार्टम के बाद बॉडी मोर्चरी में रखी गई थी.

यह भी पढ़ेंः कहानी कोटा की: 'जिस गर्दन पर पूजा का धागा भी हल्के हाथों से बांधती, उसपर फंदे का निशान था'

मृतक छात्र के माता-पिता का आरोप है कि उनके बच्चे की हत्या की गई है. दरवाजा तो बंद था, लेकिन पीछे की खिड़कियों के दोनों दरवाजे टूटे थे. बच्चे की मां और पिता ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से न्याय की गुहार लगाई है.

'बंधे हुए हाथ, सुसाइड नोट की राइटिंग...' कोटा स्टूडेंट की मौत पर पिता का सवाल

माता पिता का कहना है कि बच्चे के मुंह पर पॉलीथिन डालकर गले में रस्सी बंधी थी. पीछे से हाथ बंधे थे तो वह सुसाइड कैसे कर सकता है. उसकी हत्या की गई है और सुसाइड नोट तो कोई भी लिख सकता है. एक छात्र की मां ने कहा कि पुलिस के आने से पहले ही हॉस्टल स्टॉफ और संस्थान से कुछ लोग आए थे, उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया था.

Advertisement

मृतक छात्र के पिता हरजोत सिंह ने कहा कि मैं यूपी का रहने वाला हूं. मेरी पत्नी की परसों ही बेटे से बात हुई थी. वह बिल्कुल ठीक था, काफी खुश भी था. उसे कोई हैरेसमेंट नहीं था. उसका किसी ने मर्डर किया है. पीछे से उसके हाथ बांधे गए हैं. मुंह पर पानी डालकर गला घोटा गया है. रूम के पीछे वाली दोनों जाली कटी हुई थीं. पुलिस उसे सुसाइड बनाने में लगी हुई है. उसकी हत्या की गई है.

यह भी पढ़ेंः कहानी कोटा कीः जहां बच्चे वो मशीन हैं जिसमें जरा सा डिफेक्ट दिखा नहीं कि माल वापस!

स्टूडेंट के पिता ने कहा कि हॉस्टल के मालिक और दोनों मैनेजर के खिलाफ मैंने नामजद शिकायत की है. जो भी मेरे बच्चे के मर्डर में शामिल है, उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो. मेरे 18 साल के बच्चे का कत्ल किया गया है. उसे बेरहमी से मारा गया है. बहुत संदिग्ध मामला है. रूम की खिड़की के पीछे के दोनों दरवाजे कटे हुए हैं. दोनों हाथ रस्सी से टाइट बंधे हुए हैं. मुंह पर पन्नी डालकर गला घोंटा गया है.

'बंधे हुए हाथ, सुसाइड नोट की राइटिंग...' कोटा स्टूडेंट की मौत पर पिता का सवाल

छात्र के पिता बोले- जबरदस्ती सुसाइड का केस बनाया जा रहा है

स्टूडेंट के पिता ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मेरा अनुरोध है कि मुझे इंसाफ दिलवाएं. मेरे बच्चे को मारा गया है. यहां सब लोग मिलकर मेरे बच्चे के केस को जबरदस्ती सुसाइड केस बनाने में लगे हुए हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से निवेदन करता हूं कि मुझे इंसाफ दिलवाएं. मैं एसपी से भी गुहार लगा रहा हूं कि मुझे न्याय दिलवाएं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि कोचिंग संस्थान और हॉस्टल मालिक यह सब बड़े लोग हैं. जब से हम कोटा आए, तब से हमारी कोई सुनवाई नहीं कर रहा है. मृतक छात्र के पिता ने मीडिया के सामने कोचिंग संस्थान और हॉस्टल पर आरोप लगाए हैं कि दोनों के यहां से कोई भी हमारे पास मिलने तक अभी नहीं आया है.

यह भी पढ़ेंः कहानी कोटा की: क्लासरूम से पार्क तक पहरा ही पहरा, बच्चों के लिए यहां हर अजनबी चलता-फिरता CCTV है!

स्टूडेंट की मां ने कहा-  हैंडराइटिंग कॉपी की जा सकती है

मृतक छात्र की मां ने कोचिंग संस्थान और हॉस्टल का नाम लेते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि सुसाइड नोट लिखा जा सकता है. हैंडराइटिंग कॉपी की जा सकती है. मेरे बच्चे के दोनों हाथ इतने टाइट बंधे थे. उसके पापा जब रस्सी की गांठ खोलने की कोशिश कर रहे थे तो वह गांठ भी नहीं खुली. मुंह पर पॉलीथिन, हाथों में खींचकर रस्सी और दोनों लाइट बंद थीं. नाखून भी जुड़े थे.

'बंधे हुए हाथ, सुसाइड नोट की राइटिंग...' कोटा स्टूडेंट की मौत पर पिता का सवाल

स्टूडेंट की मां ने कहा कि खुद को बचाने की जैसे वह पूरी कोशिश कर रहा था. उसने दिन में ही बात की थी. मुझसे कहा था कि पापा का बर्थडे है. मैं रात को 12 बजे फोन करके विश करूंगा, फिर वह सुसाइड कैसे कर लेगा. वह यह भी कह रहा था कि इस साल आप मनाओ बर्थडे, अगले साल हम सब साथ में मनाएंगे. मेरा बच्चा सुसाइड नहीं कर सकता.

Advertisement

'वह अपनी मर्जी से मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था, कोई प्रेशर नहीं था'

छात्र की मांं ने कहा कि मेरा बेटा पढ़ाई में भी ठीक था. एक रीजन कोई मुझे बता दे कि इस रीजन से सुसाइड किया है. उसके ऊपर कोई पढ़ाई का प्रेशर नहीं था. वह अपनी मर्जी से मेडिकल कर रहा था. हॉस्टल का मैनेजर तो रात से ही गायब है, वह हमसे मिल ही नहीं रहा है, जिससे हम कुछ पूछ पाएं. मैनेजर साहब गायब हैं. 

मैनेजर ने मुझे कहा था कि मैम आप अपने बच्चे को यहां छोड़ दो, यहां मैं इसका गार्जियन हूं. आपसे भी ज्यादा ध्यान रखूंगा. मैनेजर ने हमें इन्फॉर्म भी नहीं किया. हमें किसी और से पता लगा कि आपके बच्चे ने सुसाइड कर लिया. मैं अच्छे से जानती हूं कि मेरा बच्चा सुसाइड नहीं कर सकता. टॉपर बच्चा था मेरा.

Advertisement
Advertisement