scorecardresearch
 

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मिलेगा मेहंदीपुर बालाजी का प्रसाद, मंदिर ने भेजे ढाई लाख देसी घी के लड्डू

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जाने वाले श्रद्धालुओं को मेहंदीपुर बालाजी का प्रसाद मिलेगा. राज्यपाल कलराज मिश्र ने मंदिर ट्रस्ट की तरफ से तैयार किए गए करीब ढाई लाख देसी घी के लड्डुओं से भरी गाड़ी को अयोध्या के लिए रवाना किया. इसके अलावा राम नाम लिखे एक लाख दुपट्टे और 2 हजार कंबल भी अयोध्या भेजे गए.

Advertisement
X
रामलला के लिए ढाई लाख देसी घी के लड्डू
रामलला के लिए ढाई लाख देसी घी के लड्डू

अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. जिसे लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल है. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जाने वाले श्रद्धालुओं को मेहंदीपुर बालाजी का प्रसाद मिलेगा. राज्यपाल कलराज मिश्र ने मंदिर ट्रस्ट की तरफ से तैयार किए गए करीब ढाई लाख देसी घी के लड्डुओं से भरी गाड़ी को अयोध्या के लिए रवाना किया. 

Advertisement

इसके अलावा राम नाम लिखे एक लाख दुपट्टे और दो हजार कंबल भी अयोध्या भेजे गए. इससे पहले भी 5 हजार कंबल भी भेजे जा चुके हैं. राज्यपाल कलराज मिश्र ने मंदिर में पूजा अर्चना की. इस दौरान उनके साथ राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, करौली सांसद मनोज राजोरिया, सिकराय विधायक विक्रम बंसीवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं दौसा में करौली का जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे. इस अवसर पर मेहंदीपुर बालाजी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष व महंत नरेशपुरी जी महाराज ने राज्यपाल कलराज मिश्र की अगवानी की और उनका स्वागत किया. 

Ayodhya Ram Mandir: Muzaffarnagar से अयोध्या जा रहा 1 हजार किलो गुड़, 22 जनवरी को प्रसाद में बांटा जाएगा 

ढाई लाख देसी घी के लड्डू अयोध्या के लिए रवाना

बताया जा रहा है कि 21 और 22 जनवरी को मेहंदीपुर बालाजी में विशेष सजावट की जाएगी. साथ ही 21 जनवरी को मेहंदीपुर बालाजी में विशाल शोभायात्रा का आयोन किया जाएगा. इसके अलावा दो दिवसीय 51 कुंडीय यज्ञ का भी आयोजन किया जाएगा.

Advertisement

अयोध्या में आगामी 1 महीने तक मेहंदीपुर बालाजी मंदिर ट्रस्ट की तरफ से रसोई चलाई जाएगी. जिसमें निशुल्क खाना खिलाया जाएगा. ऐसे में अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मेहंदीपुर बालाजी मंदिर ट्रस्ट की ओर से भी भूमिका निभाई जा रही है. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement