scorecardresearch
 

मेवाड़ में भगवा ध्वज फहराने पर दो महीने की रोक, गहलोत सरकार पर हमलावर हुई BJP

राजस्थान सरकार ने मेवाड़ और उदयपुर जिले में अगले 2 महीने तक सार्वजनिक स्थलों पर धार्मिक ध्वज और प्रतीक चिह्न लगाने पर रोक लगाई गई है. इस मामले पर अब राजनीति तेज हो गई है. बीजेपी इस फैसले को लेकर गहलोत सरकार पर हमलावर है.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने एक दूसरे पर लगाए आरोप
कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने एक दूसरे पर लगाए आरोप

राजस्थान की गहलोत सरकार ने शूरवीर महाराणा प्रताप की धरती मेवाड़ में भगवा झंडा फहराने पर अगले 2 माह तक रोक लगा दी है. उदयपुर में धारा 144 लगने के बाद राजस्थान बीजेपी चीफ सीपी जोशी ने तालिबान में भगवा फहराने की बात कही, जिसके बाद राजनीतिक पारा चढ़ गया है. वही कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बीजेपी पर हमला किया और कहा कि भाजपा चुनावी साल में वोट की फ़सल काटने के लिए राजनीती कर दंगे भड़काने की साजिश कर रही है.

Advertisement

दंगे करवाना चाहती है बीजेपी- खाचरियावास

 खाचरियावास ने कहा, 'जिसको भगवा फहराना है वो फहराए, जिसको सफ़ेद लहराना है लहराए. बीजेपी-कांग्रेस वाले अपने झंडे लगाए किसी भी झंडा फहराने पर कोई रोक नहीं है. यह झगड़ा भगवा- हरा और सफ़ेद का नहीं है बल्कि वोट का झगड़ा है. क्योंकि करीब 10 महीने बाद राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने है. ऐसे में बीजेपी के पास कोई काम किया हुआ है नहीं और कांग्रेस जीत रही है. इसलिए बीजेपी दंगे करवाने के लिए राजनीति कर रही है. इसलिए धारा 144 लगाई गई है.'

मंत्री ने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि बीजेपी कान खोलकर सुन लें यहां दंगे फैलाने की कोशिश की तो उठाके जेल में बंद कर देंगें. उन्होंने कहा कि जो कानून हाथ में लेगा वो चाहें किसी भी धर्म का हो या फिर बीजेपी-कांग्रेस का उसे उठाके बंद करेंगे.कानून हाथ में लेना किसी का हक नहीं है.

Advertisement

भाजपा का पलटवार

वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कांग्रेस पर हमला किया है. जोशी ने कहा, 'राजस्थान सरकार मंदिर औऱ धार्मिक त्योहारों के पीछे पड़ी है. इसके पीछे मकसद क्या है वो जाने. पता नहीं किसके दबाव में उन्होंने ऐसा निर्णय लिया है और पता नहीं वह किसको खुश करना चाहते हैं. महाराणा प्रताप ने भगवा पताका पूरे उदयपुर में लगाई थी मुगलों के खिलाफ.. अब अगर पताका हम उदयपुर में नहीं लगाएंगे तो क्या तालिबान में लगाएंगे ? ये एक तालिबानी राज है. हमारे त्योहारों को रोकने का प्रयास है. दुर्भाग्य है ये जो राजस्थान सरकार कर रही है.'

वही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के तालिबान में भगवा फहराने के बयान का पलटवार करते हुए प्रताप सिंह ने कहा कि पहले बीजेपी अपने झंडे में से हरा हटा दें. यहां कोई हरा और केसरिया का झगड़ा नहीं है.अभी वो नए नए अध्यक्ष बने है इसलिए डायलॉगबाजी कर रहे हैं.

दीया कुमारी बोलीं- यह ध्रुवीकरण की कोशिश

राजसमंद से भाजपा सांसद दीया कुमारी ने कहा, 'बैन लगाने के आदेश पूरी तरह से गलत हैं. आदेश पूरी तरह पक्षपातपूर्ण हैं. जब भी हिंदू महोत्सव होता है तो ध्रुवीकरण की कोशिश होती है.आदेश पूरी तरह से गलत हैं. आदेश पर फिर से विचार किया जाना चाहिए और वापस ले लिया जाना चाहिए. कन्हैया लाल के मारे जाने पर खुफिया इनपुट का क्या? यह हिंदू त्योहार के उत्सव को रोकने के लिए एक जानबूझकर किया गया प्रयास है.'

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement