scorecardresearch
 

चोरों ने सो रहे बुजुर्ग के दोनों कान काटे, फिर सोने के कुंडल लेकर हो गए फरार

राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले से चोरी का आजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक बुजुर्ग के दोनों कान काटकर बदमाश सोने के दो कुंडल लेकर भाग गए. कान कट जाने से बुजुर्ग चीख पड़े. देखा तो उसकी सोने की बाली गायब थी.

Advertisement
X
चोरों ने बुजुर्ग के दोनों कान काटे
चोरों ने बुजुर्ग के दोनों कान काटे

प्रतापगढ़ के धरियावद उपखंड के मुंगाना गांव में एक घर में बीती रात कुछ चोर घुस आए और बुजुर्ग के कान से सोने के कुंडल लेकर भाग गए. बदमाशों ने कुंडल निकालने के लिए चाकू से बुजुर्ग के दोनों कान ही काट दिये. इस कारण वो दर्द से तिलमिला उठे और उनकी चीख निकल पड़ी. जब तक उनके घर के अन्य सदस्य वहां पहुंचे. बदमाश वहां से फरार हो गए थे.

Advertisement

मुंगना गांव में महाराणा प्रताप चौराहा प्राथमिक विद्यालय के पास गाडोलिया (लोहार) परिवार रहता है. रात में पूरा परिवार गहरी नींद में सोया था. तभी चोर घर में घुस आए और सो रहे बुजुर्ग के दोनों कान काटकर सोने के दो तोले के कुंडल निकालकर चलते बने. पीड़ित ने रात में ही मुंगाना पुलिस चौकी में इसकी सूचना दे दी.

लोगों का कहना है कि इस तरह की घटना पहले भी मुंगाना गांव में हो चुकी है. कुछ दिनों पहले इसी तरह रात में चोर एक महिला के कान काटकर उनकी सोने की बालियां लेकर भाग गए थे. पीड़ित परिवार करीब 30 वर्षों से अपनी रोजी -रोटी के लिए यहां रहकर लोहारी का काम कर रहा है. पीड़ित के बेटे र रमेश और देवकरण का कहना है रात में चोर आए और मेरे पिताजी के सीने के ऊपर एक पत्थर मारा और चाकू से कान काटकर कुंडल लेकर भाग गए.

Advertisement

बेटों ने बताया कि लहूलुहान हालत में पिताजी को निजी अस्पताल में हमलोगों ने इलाज करवाया और दोनों कान में टांके लगवाए. एक कान पर 7 टांके और दूसरे कान पर 5 टांके आए हैं. परिवार का कहना है कि जल्द से जल्द चोरी का खुलासा किया जाए. इस घटना को लेकर थाना पारसोला की पुलिस जांच कर रही हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement