राजस्थान के नागौर में एएनएम की नौकरी का झांसा देकर युवती से रेप करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि युवती को चाय में नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म किया गया. इस दौरान आरोपी ने अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए और उन्हें वायरल करने की धमकी दी. उसने उससे पैसे भी ऐंठ लिए. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़ित ने नागौर के जायल उपखंड के सुरपालिया थाने में लिखित रिपोर्ट दी, जिसमें उसने बताया कि 11 अगस्त को विजय सिंह पंवार नाम के युवक ने उसे ANM (फीमेल मल्टीपरपज वर्कर) की नौकरी का झांसा देकर नागौर बुलाया. फिर उसने उसकी चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर दुष्कर्म किया. इसके बाद उसने बेहोशी की हालत में उसके फोटो और वीडियो बना लिए.
ये भी पढ़ें- पंजाब: नौकरी का झांसा देकर नाबालिग से रेप, बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था आरोपी
वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे ऐंठ
आरोप है कि जब नौकरी की बात आई, तो आरोपी ने कहा कि वह उसके फोटो और वीडियो वायरल कर देगा. उसने पीड़ित के फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे पैसे भी ऐंठ लिए. पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 376, 376(2), 384, 406, 67, 67बी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को नागौर के बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया.
मामले में पुलिस निरीक्षक ने कही ये बात
पुलिस निरीक्षक ने बताया कि 12 अगस्त को पीड़ित ने सुरपालिया थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें उसने बताया कि आरोपी विजय सिंह ने उसे एएनएम की नौकरी का झांसा देकर और चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. साथ ही उसके अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए. जब मैंने उसे नौकरी के बारे में बताया तो उसने कहा कि अब मैं तुम्हारे फोटो व वीडियो वायरल कर दूंगा. आरोपी से पूछताछ के बाद आरोप सिद्ध होने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.