scorecardresearch
 

'भारत में 75 साल से लोकतंत्र है, इसलिए PM मोदी को विदेशों में मिलता है सम्मान', मानगढ़ में बोले गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को मानगढ़ धाम में आयोजित एक कार्यक्रम में एक मंच पर थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अशोक गहलोत की तारीफ की. वहीं, राजस्थान के सीएम ने ये बताया कि पीएम मोदी को विदेश दौरे में इतना सम्मान क्यों मिलता है.

Advertisement
X
अशोक गहलोत (फाइल फोटो)
अशोक गहलोत (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को एक मंच पर थे. पीएम मोदी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को मानगढ़ धाम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इस अवसर पर दो धुर विरोधी दलों के नेता मंच से एक-दूसरे की तारीफों के पुल बांधते नजर आए.

Advertisement

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम मोदी की मौजूदगी में ये बताया कि जब वे विदेश दौरे पर जाते हैं, तब उन्हें इतना अधिक सम्मान क्यों मिलता है? अशोक गहलोत ने कहा कि पीएम मोदी जब विदेश दौरे पवर जाते हैं तब उन्हें इतना अधिक सम्मान इसलिए मिलता है क्योंकि लोगों को पता है कि वे भारत से हैं जहां 75 साल से लोकतंत्र है.

अशोक गहलोत ने पीएम मोदी के सामने राजस्थान के हेल्थ मॉडल का भी बखान किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को राजस्थान के हेल्थ मॉडल को देखना चाहिए. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दावा किया कि अगर राजस्थान के हेल्थ मॉडल का अध्ययन हुआ तो प्रधानमंत्री इसे पूरे देश में लागू करना चाहेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जमकर तारीफ की. पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री था, तब से अशोक गहलोत देश के सबसे सीनियर मुख्यमंत्रियों में से एक हैं. उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत मंच पर मौजूद लोगों में भी सबसे वरिष्ठ हैं. पीएम मोदी ने मानगढ़ के आदिवासी समुदाय की भी तारीफ की.

Advertisement

उन्होंने कहा कि जब मैं यहां घूमने आया करता था तब यहां जमीन पूरी तरह से बंजर हुआ करती थी. पीएम मोदी ने कहा कि अब ये इलाका हरियाली से भर गया है. गौरतलब है कि मानगढ़ धाम में आयोजित कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मंच पर मौजूद थे.

 

Advertisement
Advertisement