scorecardresearch
 

अलवर: अजगर की हुई सर्जरी, डॉक्टर ने लगाए चार टांके, सड़क पार करते वक्त हुआ था एक्सीडेंट

अलवर में एक अजगर की सर्जरी हुई फिर उसे जंगल में छोड़ दिया गया. बताया जा रहा है कि सर्जरी के बाद अजगर पूरी तरह से स्वस्थ था. डॉक्टरों ने इलाज के दौरान अजगर के चेहरे पर चार टांके लगाए जो सात दिन में गल जाएंगे. वो जंगल में रहेगा और भोजन करेगा तो उसके घाव जल्दी भर जाएगें.

Advertisement
X
घायल अजगर की हुई सर्जरी
घायल अजगर की हुई सर्जरी

राजस्थान के अलवर में एक अजगर की सर्जरी हुई फिर उसे जंगल में छोड़ दिया गया. बताया जा रहा है कि अलवर-जयपुर मार्ग पर सड़क पार करते समय अजगर किसी गाड़ी के नीचे आकर घायल हो गया था. जिसके बाद कुछ युवाओं उसे सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां अजगर की सर्जरी की गई और उसके चेहरे पर चार टांके लगाए गए. इसके बाद अजगर को वन विभाग की मदद से उसे जंगल में छोड़ दिया गया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक वन्य जीव प्रेमी युवा जयपुर मार्ग से अलवर आ रहे थे. तभी रास्ते में उन्हें भीड़ दिखाई दी. युवाओं ने अपनी गाड़ी रोकी और देखा कि एक अजगर घायल अवस्था में पड़ा है. तुंरत ही उन्होंने उसे उठाया और अलवर के भवानी टॉप स्थित पशु चिकित्सालय लेकर पहुंचे. साथ ही वन विभाग को इसकी जानकारी दी. अस्पताल के डॉक्टर अनुज तोमर व डॉक्टर मनिंदर सिंह ने अजगर की सर्जरी की. अजगर के घाव में दवा के साथ चार टांके लगाए. 

सड़क हादसे में घायल हुआ अजगर 
  
बता दें, अलवर-जयपुर सड़क मार्ग सरिस्का जंगल के बीचों बीच से होकर गुजरता है. यहां दिनभर वाहनों की आवाज आई होती है. वाहनों की चपेट में आने से आए दिन किसी ना किसी वन्य जीवों की जान जाती है. एक रिसर्च के मुताबिक इस रास्ते पर सांप, बिच्छू, मोर, कबूतर, सूअर, नीलगाय, हिरण व अन्य वन्य जीवों की सबसे ज्यादा मौत होती है. 

Advertisement

डॉक्टर ने अजगर के चेहरे पर लगाए टांके

युवाओं ने बताया कि सर्जरी के बाद अजगर पूरी तरह से स्वस्थ था. डॉक्टरों ने इलाज के दौरान अजगर के चेहरे पर टांके लगाए जो सात दिन में गल जाएंगे. वो जंगल में रहेगा और भोजन करेगा तो उसका घाव जल्दी भर जाएगा. अलवर में हुई अजगर की अनोखी सर्जरी की चर्चा विषय बनी हुई है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement