भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ दिखाई दिए उदयपुर यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष हिमांशु चौधरी को झुंझुनू में सट्टेबाजी का गोरखधंधा चलाते हुए गिरफ्तार किया गया है. हिमांशु उदयपुर से करीब 500 किलोमीटर दूर क्रिकेट में सट्टेबाजी का धंधा चला रहा था. हिमांशु के अलावा झुंझुनू पुलिस ने छह अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.
झुंझुनू पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वो सभी उदयपुर और भीलवाड़ा जिले के रहने वाले हैं. आरोपियों के पास से सट्टेबाजी की आधुनिक मशीनों और लाखों रुपये के हिसाब-किताब की डायरी भी जब्त की है.
झुंझुनू कोतवाली प्रभारी सुरेंद्र देगड़ा ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि रीको एरिया में प्रकाश मान के घर पर सट्टे का गोरख धंधा किया जा रहा था. यहां आईपीएल के लखनऊ और बेंगलुरू के बीच मैच में सट्टेबाजी हो रही थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने उदयपुर यूथ कांग्रेस का जिलाध्यक्ष हिमांशु चौधरी और उसके छह साथियों को गिरफ्तार किया है. इनमें उदयपुर के ही मुकेश सिंधी, अरविंद सिंह राठौड़, राजेंद्र सिंह, भीलवाड़ा के पंकज सिंधी, अशोक सिंधी, प्रमोद भारद्वाज शामिल हैं. ये सभी लोग अलग-अलग लाइन से जुड़े लोगों को खाईवाली और लगाईवाली करवा रहे थे. पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे एक बुकी लाइन पेटी मशीन, 27 मोबाइल, लैपटॉप, एलईडी, टेबलेट 7 डायरी बरामद की हैं.
तीन सटोरिये पहले ही हो चुके गिरफ्तार
पुलिस को डायरी में सट्टेबाजी का लाखों का हिसाब-किताब मिला है. पुलिस ने बताया कि इनमें से तीन सटोरिये पूर्व में उदयपुर में पकड़े जा चुके हैं. सट्टेबाजी का यह गोरखधंधा जिस मकान में चलाया जा रहा था, वह मकान प्रकाश मान का था. प्रकाश मान प्रॉपर्टी से जुड़ा हुआ व्यापारी है, जो काफी रसूखदार है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
भारत जोड़ो यात्रा में राहुल के साथ दिखे थे हिमांशु
उदयपुर जिला यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष हिमांशु चौधरी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ चल चुके हैं और उनकी सोशल मीडिया पर उनकी राहुल गांधी के साथ फोटो भी है. इसके अलावा हिमांशु चौधरी एनएसयूआई की टिकट पर सुखाड़िया विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
(इनपुट- नैना शेखावत)