कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को राजस्थान के बांसवाड़ा में एक रैली को संबोधित किया. राहुल की सांसदी बहाल होने के बाद यह उनकी पहली रैली है. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम आपको आदिवासी कहते हैं और बीजेपी आपको वनवासी कहती है. बीजेपी आपको जंगल में रखना चाहती है. हम आपको देश का मालिक समझते हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी आपको वनवासी कहती है और आपके जंगल को छीनकर अडाणी को सौंप देती है. उन्होंने कहा कि हिस्ट्री में चाहे जो भी लिख ले, ये ज़मीन आपकी है. राहुल ने कहा कि मैंने संसद में कहा कि भारत एक आवाज़ है. ये आदिवासियों की, महिलाओं की और मणिपुर के लोगों की आवाज़ है. बीजेपी की सोच ने मणिपुर में आग लगा दी है. मणिपुर में भारतमाता की हत्या हुई है.
राहुल ने सुनाया पुराना किस्सा
मानगढ़ धाम में आदिवासी गौरव पर्व महासभा में राहुल गांधी ने इंदिरा गांधी का एक पुराना किस्सा सुनाया. उन्होंने कहा कि मैं जब छोटा था तब मैंने अपनी दादी इंदिरा गांधी से पूछा था कि आदिवासी शब्द क्या होता है. इसके जवाब में इंदिरा गांधी ने कहा था कि 'ये हिंदुस्तान के पहले निवासी हैं. ये जमीन जिसे हम भारत कहते हैं, ये आदिवासियों की जमीन थी. आज का जो मॉडर्न समाज है, उसे आदिवासियों से जिंदगी जीना और समझना चाहिए. इ
'इस देश के असली मालिक आदिवासी हैं'
राहुल ने कहा कि आदिवासी इस देश के पहले निवासी थे. आदिवासी पहले पूरे भारत में रहते थे, लेकिन धीरे-धीरे उन्हें धकेला गया. हिंदुस्तान के जो असली मालिक थे, वो अंग्रेजों की गोली खाकर शहीद हुए. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने नया शब्द निकाला वनवासी. इसका मतलब जो जंगल में रहते हैं. हम आपको आदिवासी कहते हैं, लेकिन बीजेपी कहती है कि आप आदिवासी नहीं, आप वनवासी हैं. मतलब आप जंगल में रहते हैं, आप इस देश के असली मालिक नहीं हैं. ये आपका अपमान है. ये भारत माता का अपमान है.
BJP चाहती है आदिवासी जंगल से बाहर न निकलेंः राहुल
बीजेपी-आरएसएस चाहती है कि आप जंगल में रहें, आपके बच्चे डॉक्टर-इंजीनियर न बनें. आप यहां से बाहर न निकलें. लेकिन कांग्रेस चाहती है कि आदिवासियों को मौका मिलना चाहिए. आपके बच्चे तरक्की करें. उन्होंने कहते हैं कि आप इस देश के मालिक हैं. ये जमीन आपकी है.
बता दें कि यह रैली विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित की जा रही है. इसके साथ ही कांग्रेस राजस्थान में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इस रैली को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार रात ट्वीट किया था कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर मानगढ़ धाम में एक भव्य जनसभा को संबोधित करेंगे.