राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले में एक व्यक्ति, उसके बेटे और उनके पड़ोसी की दम घुटने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक व्यक्ति अपने कमरे को गर्म रखने के लिए अंगीठी जलाकर, बिना बुझाए ही सो गए थे. इस बात की जानकारी पुलिस ने एक न्यूज एजेंसी को दी.
जानकारी के अनुसार घटना का पता तब चला जब परिवार के अन्य सदस्यों ने देखा कि तीनों रविवार दोपहर तक कमरे से बाहर नहीं आए, जिसके बाद उन्होंने कमरे का दरवाजा तोड़ा. भिवाड़ी के थाना प्रभारी देवेन्द्र प्रताप शर्मा ने बताया कि धनंजय (50), उनका बेटा अंकित (14) और पड़ोसी अभिषेक राय (25) ने शनिवार रात को कमरे में खुद को गर्म रखने के लिए अंगीठी जलाई और उसे बिना बुझाए ही सो गए.
यह भी पढ़ें: ठंड से बचने के कमरे में जलाई अंगीठी... दम घुटने से 1 मजदूर की मौत, दो की हालत नाजुक
खिड़कियां बंद होने से हवा आने-जाने का नहीं था रास्ता
कमरे की खिड़कियां बंद थीं और वहां कोई हवा आने-जाने का रास्ता नहीं था. उन्होंने बताया कि रात भर अंगीठी से जहरीली गैस निकली, जिससे वे बेहोश हो गए और दम घुटने से उनकी मौत हो गई. अगले दिन जब वे कमरे से बाहर नहीं आए तो परिवार के सदस्यों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो वे बेहोश पड़े थे.
यह भी पढ़ें: कमरे में अंगीठी जलाकर सोया परिवार, अगली दोपहर तक नहीं खुला दरवाजा, फिर...
अधिकारी ने बताया कि तीनों बिहार के रहने वाले थे. धनंजय दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करता था और उसका बेटा अंकित दसवीं कक्षा का छात्र था.